Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 शुरू हो चुका है। 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। इस बार कुल 8 टीमें खिताब की दौड़ में होंगी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई (मेजबान), ओमान और हांगकांग।
लेकिन इस बार सिर्फ टीमें नहीं, बल्कि कई नए चेहरे भी चर्चा में हैं, जो पहली बार एशिया कप का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में नाम कमा चुके हैं और अब एशिया के इस बड़े मंच पर खुद को साबित करने को तैयार हैं। आइए नज़र डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जो पहली बार एशिया कप में उतरेंगे लेकिन विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं।
रिशाद हुसैन (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन भी पहली बार इस टूर्नामेंट में दिखेंगे। 42 टी20 मैचों में उनके नाम 48 विकेट हैं और साथ ही वो निचले क्रम में तेज़ी से रन भी बना सकते हैं। उनकी गेंदबाज़ी में विविधता है और वो बीच के ओवरों में विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं। जरूरत पड़ी तो बल्ले से फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।
अल्लाह गजनफर (अफगानिस्तान) Asia Cup 2025
18 साल का यह युवा स्पिनर पहले ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा चर्चा में है। अल्लाह गजनफर अफगानिस्तान की परंपरागत स्पिन विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। भले ही उन्होंने अभी कुछ ही इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन घरेलू और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। 44 टी20 मैचों में उन्होंने 55 विकेट झटके हैं और उनकी इकॉनमी रेट 7 से भी कम रही है। ऐसे में वो एशिया कप में कई बड़े बल्लेबाजों को चौंका सकते हैं।
वरुण चक्रवर्ती (भारत)
भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एशिया कप में पहली बार खेलेंगे। हालांकि वह टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन अब उन्हें इस रीजनल टूर्नामेंट में खुद को फिर से साबित करने का मौका मिलेगा। वरुण ने 18 अंतरराष्ट्रीय टी20 में 33 विकेट लिए हैं। उनकी गुगली, स्लोअर फ्लिपर और वैरिएशन किसी भी बल्लेबाज की पारी को ब्रेक लगाने में सक्षम हैं। गौतम गंभीर की कोचिंग में उनका रोल भारत के लिए बेहद अहम रहेगा।
सईम आयूब (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के बाएं हाथ के ओपनर सईम आयूब को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 136 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वो शुरू से ही गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं और टीम को तेज शुरुआत देते हैं। साथ ही, वह पार्ट-टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं। पाकिस्तान के कप्तान और कोचिंग स्टाफ को उम्मीद होगी कि सईम टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित होंगे।
कामिल मिशारा (श्रीलंका)
श्रीलंका के इस युवा बल्लेबाज ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले एक मुकाबले में 73 रन की तेज़ तर्रार पारी खेलकर सबको चौंका दिया था। कामिल मिशारा की खासियत है उनकी आक्रामक बल्लेबाजी, खासकर तेज़ गेंदबाजों के खिलाफ। पावरप्ले में वह टीम को तेज़ शुरुआत दिला सकते हैं। पहली बार एशिया कप में उतरते हुए उन पर श्रीलंका को मजबूती देने की जिम्मेदारी होगी।