Asia Cup 2025 Trophy: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी मात देकर खिताब तो जीत लिया, लेकिन ट्रॉफी उठाने की खुशी से खिलाड़ी अब भी महरूम हैं। वजह? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने न सिर्फ ट्रॉफी मंच से उठाई बल्कि उसे अपने साथ होटल तक ले गए। भारतीय टीम को अब तक न ट्रॉफी मिली है, न ही विजेता पदक। इस घटनाक्रम ने क्रिकेट जगत में तूफान ला दिया है।
और पढ़ें: 1xBet Promotion Case: युवराज से सोनू सूद तक ED जब्त करेगी सेलिब्रिटीज की करोड़ों की संपत्तियां
क्यों नहीं ली ट्रॉफी भारतीय खिलाड़ियों ने? Asia Cup 2025 Trophy
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम का रुख साफ था कि वो PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेना चाहती थी। भारत-पाक के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए खिलाड़ियों ने यह निर्णय लिया। नकवी मंच पर काफी देर तक ट्रॉफी और मेडल लिए खड़े रहे, लेकिन जब कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं आया, तो वे नाराज होकर ट्रॉफी और मेडल लेकर स्टेडियम से ही रवाना हो गए।
अब दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन ट्रॉफी भारत नहीं पहुंची। उल्टा PCB अध्यक्ष ने एक शर्त रख दी है, जिसने विवाद और गहरा कर दिया है।
नकवी की ‘शर्त’ ने बढ़ाई टेंशन
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन नकवी ने साफ कर दिया है कि जब तक एक औपचारिक समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा जिसमें वो खुद ट्रॉफी और मेडल भारतीय खिलाड़ियों को सौंप सकें, तब तक वे इसे वापस नहीं करेंगे। ये शर्त सुनकर आयोजक भी असमंजस में हैं क्योंकि भारत-पाक के रिश्तों के चलते ऐसे किसी समारोह की संभावना बेहद कम है।
BCCI ने जताई नाराजगी, ICC से करेगा शिकायत
इस पूरे मामले पर BCCI भी खासा नाराज है। बोर्ड सचिव देबजीत सैकिया ने कहा, “हमने ACC चेयरमैन से ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला जरूर किया था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि वे ट्रॉफी और मेडल उठाकर चले जाएंगे। यह खेल की भावना के खिलाफ है।” उन्होंने आगे कहा कि भारत इस पूरे मुद्दे को नवंबर में दुबई में होने वाले ICC सम्मेलन में उठाएगा। वहां इस हरकत के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।
ACC की बैठक में होगा फैसला?
इस मुद्दे को सुलझाने के लिए आज शाम 4 बजे एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की अहम बैठक होने वाली है। इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक का एजेंडा ट्रॉफी विवाद ही रहेगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि मोहसिन नकवी इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं।
उधर, खबर ये भी है कि जिस होटल में नकवी ठहरे हुए हैं, वहीं ट्रॉफी और मेडल भी मौजूद हैं। ACC ने उन्हें कहा है कि वे ट्रॉफी को दुबई के स्पोर्ट्स सिटी स्थित कार्यालय में जमा कराएं ताकि भारत को उसका हक लौटाया जा सके।
अब आगे क्या?
24 नवंबर को ICC की सालाना बैठक (AGM) होगी, जिसमें BCCI इस मामले को पूरी मजबूती से उठाने जा रहा है। फिलहाल भारतीय क्रिकेट फैंस इस इंतज़ार में हैं कि कब उनकी टीम को वो ट्रॉफी मिले जिसकी वो हकदार है।