Asia Cup Top 5 Controversies: एशिया कप 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही एक बार फिर विवादों ने दस्तक दे दी है। खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 28 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई और अबू धाबी में किया जाएगा। फैंस की नजरें 14 सितंबर को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच जारी राजनीतिक तनाव के कारण मैच का होना तय नहीं माना जा रहा।
पहले भी रहे हैं कई बड़े विवाद– Asia Cup Top 5 Controversies
एशिया कप का इतिहास देख लें तो विवादों से इसका नाता कोई नया नहीं है। कभी टीमें टूर्नामेंट से हट गईं, तो कभी मैदान पर खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्म बहस सुर्खियों में रही। चलिए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही बड़े विवादों पर, जो एशिया कप को चर्चा का केंद्र बनाते रहे हैं।
1986: भारत ने श्रीलंका न जाने का फैसला किया
1986 में जब दूसरा एशिया कप श्रीलंका में होना था, तब भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। उस समय श्रीलंका में LTTE और सरकार के बीच गृहयुद्ध छिड़ा हुआ था। भारत सरकार ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और टीम को वहां नहीं भेजा।
1990: कश्मीर विवाद बना पाकिस्तान के बहिष्कार की वजह
1990 में भारत में आयोजित एशिया कप में पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर विरोध जताते हुए भाग नहीं लिया। 1989 के बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़ चुके थे, जिसकी सीधी झलक इस टूर्नामेंट में देखने को मिली। पाकिस्तान की गैरमौजूदगी में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया।
2010: जब भज्जी और शोएब आमने-सामने आ गए
2010 में दांबुला में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में मैदान पर खूब गर्मी देखने को मिली। मैच के आखिरी ओवरों में शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के बीच बहस हो गई। शोएब ने बार-बार उकसाने वाली गेंदें डालीं, जिसका जवाब हरभजन ने छक्के के साथ दिया। मैच के बाद खबरें आईं कि शोएब भज्जी के कमरे तक लड़ने पहुंच गए थे, हालांकि किसी तरह की हाथापाई नहीं हुई।
Pehle ki ODI ki baat hi alag h….team koi bhi ho… highlights p bhi saanse tham jaati h … Who else remember this match? @ImRaina @harbhajan_singh ☘️ @shoaib100mph #msdhoni #gambhir pic.twitter.com/rBqgdAlKX1
— Shakti (@shakti_sam1) August 23, 2022
उसी मैच में अकमल और गंभीर की भी भिड़ंत
उसी दिन मैदान पर एक और विवाद हुआ जब गौतम गंभीर और विकेटकीपर कामरान अकमल आमने-सामने आ गए। शाहिद अफरीदी की एक गेंद पर अपील के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हो गई थी। हालात इतने बिगड़ गए कि अंपायर्स और बाकी खिलाड़ी बीच-बचाव करने पहुंचे।
Gambhir might have called Sreesanth a ‘Fixer’, but Gautam Gambhir stood tall when India needed him in 2007 WC Final, 2011 WC Final & many other occasions
Gambhir 🆚 Kamran Akmal fight was Epic 🔥 at Asia Cup 2010#GautamGambhir #Sreesanth pic.twitter.com/IqNB3y6p58
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 7, 2023
2022: पाक-अफगानिस्तान मैच बना तनाव का केंद्र
2022 में एशिया कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में हालात पूरी तरह बिगड़ गए थे। मैदान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानिस्तान के फरीद अहमद आपस में उलझ पड़े। स्टैंड्स में दर्शकों के बीच भी हाथापाई हो गई थी। बाद में ICC ने दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया।
Pakistani cricket fans beaten to a pulp by Afghan cricket fans triggered by Pakistani batsman Asif Ali’s attempt to physically assault Afghan bowler Fareed Ahmad who took his wicket during the #PAKvAFG Asia Cup match. pic.twitter.com/A3tt45Xwzm
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) September 7, 2022
क्या 2025 भी रहेगा विवादों से घिरा?
अब जब 2025 का एशिया कप सिर पर है, तो फिर से वही सवाल उठ रहा है—क्या भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे? या फिर राजनीतिक मतभेद एक और बार क्रिकेट पर हावी हो जाएंगे? खास बात ये है कि हाल ही में WCL (वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स) में भी भारत की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था, जिससे यह अटकलें और तेज़ हो गई हैं।
फिलहाल क्रिकेट प्रेमियों की नजरें 14 सितंबर पर टिकी हैं। सबको उम्मीद है कि राजनीति से ऊपर उठकर क्रिकेट एक बार फिर दोनों देशों को मैदान पर आमने-सामने लाएगा।