T20 World Cup win: BCCI का बड़ा ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया को मिलेंगे ₹51 करोड़

Women's WC,
Source: Google

Women’s World Cup: कहते हैं कि लड़कियाँ किसी से कम नहीं होतीं, और भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है। उन्होंने एक बार फिर मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया। वही  इस ऐतिहासिक जीत के बाद विश्व विजेता बनने पर बीसीसीआई (BCCI) ने पूरी भारतीय महिला टीम ने (खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ) को 51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

और पढ़े: IND vs SA CWC25 Final: नवी मुंबई में इतिहास रचने को तैयार टीम इंडिया, पहली बार बिना ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के फाइनल मुकाबला 

भारतीय महिला टीम की शानदार जीत 

भारत की बेटियों ने जीत ली दुनिया, जीं हां भारतीय महिला टीम 2025 में वर्ल्‍ड कप चैंपियन बन इतिहास रच दिया है। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने 52 रनों से साउथ अफ्रीका को हराया और पहली बार ICC खिताब पर कब्‍जा किया। भारत से जीत के लिए मिले 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 246 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच हार गई। इस जीत में शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा का मैच विनिंग प्रदर्शन रहा।

शेफाली वर्मा बनी प्लेयर ऑफ द मैच

इस यादगार मैच में शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर खेली और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला। महज 15 साल की उम्र में वो भारत की सबसे कम उम्र में टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाली क्रिकेटर बन गईं। आपको बता दे कि शेफाली वर्मा वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा भी नहीं थीं…लेकिन प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद उनको मौका मिला और उन्होंने इतिहास रच दिया।

दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया

दूसरी ओर, दीप्ति शर्मा ने उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 58 गेंदों पर 58 रन बनाए और 5 विकेट भी लिए। उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का ख़िताब मिला। आपको बता दें, दीप्ति शर्मा उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं, महज 17 साल की उम्र में डेब्यू करने वालीं दीप्ति की क्रिकेटर बनने की कहानी काफी दिलचस्प रही है।
दीप्ति के लिए ये सफर आसान नहीं रहा। पिता को ताने मिलने के बाद भी उन्होंने बेटी के सपनों को पूरा किया। वहीं दीप्ति के भाई ने बहन को क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी। इस वूमेंस वर्ल्‍ड कप में उन्‍होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो 52 साल के इतिहास में पहले कभी भी नहीं हुआ था।

BCCI ने दिया 51 करोड़ का इनाम

इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने महिला क्रिकेट में ऐतिहासिक उपलब्धियों के सम्मान में एक बड़ी घोषणा की। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के लिए कुल ₹51 करोड़ की पुरस्कार राशि देने का फैसला किया है।

ये पुरस्कार हरमनप्रीत की टीम द्वारा महिला क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने के प्रयासों की सराहना करते हैं। इन प्रयासों की तुलना 1983 में कपिल देव की टीम द्वारा भारतीय क्रिकेट के पुनर्निर्माण से की जा रही है। यह घोषणा भारतीय महिला टीम द्वारा अपना पहला आईसीसी विश्व कप खिताब जीतने के बाद की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here