BUMRAH BAUNA REMARK: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसे पल आ जाते हैं जो सबको सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ईडन गार्डन्स में भारत-साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट में प्रोटियाज ने 30 रन से धमाकेदार जीत तो हासिल कर ली, लेकिन असली हंगामा तो जसप्रीत बुमराह के उस ‘बौना’ वाले कमेंट ने मचा दिया। स्टंप माइक पर कैद ये बात टेम्बा बावुमा को चुभ गई, वीडियो वायरल हो गया, और सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया। हार के बाद बुमराह का बावुमा से वो ‘खेद भरी’ बातचीत देखकर लग रहा था, जैसे विवाद सेटल हो गया हो। लेकिन सवाल वही कि क्या वह अपने किए पर वाकई शर्मिंदा थे? आइए, इस विवाद की पूरी कहानी जानते हैं।
स्टंप माइक का खुलासा: ‘बौना‘ शब्द ने क्यों मचाया बवाल? (BUMRAH BAUNA REMARK)
मैच का पहला दिन ही ऐसा ट्विस्ट आया कि फैंस की भौंहें तन गईं। बुमराह की शानदार गेंद पर बावुमा के खिलाफ LBW अपील हुई, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। DRS लेने की हो-हल्ले में बुमराह ने बावुमा को ‘बौना’ कहकर चिढ़ाया। ऊपर से ऋषभ पंत ने भी शब्द दोहराया, और बुमराह ने तो हद कर दी, एक भद्दी गाली तक दे डाली, जो बावुमा की बहन से जुड़ी लगी। स्टंप माइक ने सब रिकॉर्ड कर लिया, वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया, और #BUMRAH_BAUNA_REMARK ट्रेंड करने लगा। फैंस ने इसे हाइट पर तंज बताया। दरअसल भारत में ‘बौना’ तो छोटे कद वालों को चिढ़ाने का शब्द है, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर ये रंगभेदी या अपमानजनक लगता है। वहीं इस पूरे विवाद के बाद आलोचनाओं की बौछार आ गई।
पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने ट्वीट किया, “लड़ाई में आदमी का कद-काठी मायने नहीं रखता, बल्कि उसके अंदर की जंग का जज्बा मायने रखता है। शानदार खेला, बावुमा!”

फैंस ने लगाई लताड़
एक फैन ने लिखा, “पहली बार इंडिया की हार पर इतनी खुशी हुई। लंपटई गुंडई गालीबाजी की हार पर खुशी हुई। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा छोटे कद के हैं उन्हें बौना बोला गया, बहन की गाली दी गई। ख़तरनाक पिच पर अकेले टिके अर्धशतक लगाए। 124 रन चेज करने उतरी टीम इंडिया 93 पर सिमट गई।”

#FirstpostNews: Jasprit Bumrah’s harsh remark about South Africa captain Temba Bavuma during the first Test at Eden Gardens has sparked a controversy online.
The video of the alleged height-related taunt went viral after being caught in the stump-mic.
— Rocky (@sabasti33712705) November 17, 2025
Jasprit Bumrah on stump mic: Bauna bhi hai ye bc.
– Bumrah bro, pls hesitate 🙏😭#TestCricketpic.twitter.com/DkAO8bD5Ce
— Kshitij (@Kshitij45__) November 14, 2025
बावुमा की नाबाद 55: विवाद से ऊपर उठी कप्तानी
विवाद के बीच बावुमा ने जवाब बल्ले से दिया। तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 55 रन ठोके, टीम को 153 रन तक पहुंचाया, और भारत के सामने 124 रन का टारगेट रखा। बुमराह की धारदार गेंदबाजी भी बावुमा को छू न सकी। फिर प्रोटियाज के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया – भारत 93 रन पर ढेर। बावुमा की पहली पारी छोटी रही (कुलदीप यादव की गेंद पर 3 रन में आउट), लेकिन दूसरी में उन्होंने दिखा दिया कि कप्तानी सिर्फ बैज नहीं, गेम चेंजर है। ये जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के लिए कॉन्फिडेंस बूस्टर बनी, लेकिन विवाद ने जीत की चमक फीकी कर दी।
हार के बाद बुमराह का ‘सॉरी‘ मोमेंट: हाथ मिलाकर सेटल?
मैच खत्म होते ही नजारा दिल छू गया। भारत का आखिरी विकेट बुमराह का ही था। ड्रेसिंग रूम जाते वक्त बुमराह ने बावुमा के कंधे पर हाथ रखा, मुस्कुराते हुए कुछ फुसफुसाया। फिर हाथ मिलाया, रुके, दोबारा बात की, और अच्छे अंदाज में विदा ली। सोशल मीडिया पर स्पेकुलेशन शुरू हो गई कि क्या बुमराह माफी मांग रहे थे? फैंस ने कहा, “अच्छा किया, क्रिकेट स्पिरिट जिंदा रही।” लेकिन ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया, तो कयास ही चल रहे।
साउथ अफ्रीका का संयमित जवाब: ‘आगे नहीं बढ़ाएंगे‘
वहीं इस पूरे विवाद को लेकर साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा बैटिंग कोच एश्वेल प्रिंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जब दिन के खेल के बाद उनसे इस विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा, ‘इसकी बिल्कुल चर्चा नहीं होगी। यह पहली बार मेरे संज्ञान में आया है। मुझे नहीं लगता कि बीच में जो कुछ हुआ है उससे कोई समस्या होगी।’
