IND W vs AUS W: सेमीफाइनल जीत के बाद जेमिमा रोड्रिगेज का इमोशनल विडिओ जारी, पिता को लगाया गले, भाई ने छुए पैर

IND W vs AUS W
Source: Google

IND W vs AUS W: नवी मुंबई में खेले गए वीमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस रोमांचक जीत की सबसे बड़ी हीरो रही जेमिमा रोड्रिगेज, जिन्होंने नाबाद 127 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को नॉक आउट मैच में जीत दिलाई।

जेमिमा उस समय मैदान में उतरी थीं जब भारत ने सिर्फ 13 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। उनके इस संघर्ष और शानदार खेल ने पूरे भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। उनकी पारी ने साबित कर दिया कि दबाव की घड़ी में भी एक खिलाड़ी कितनी बड़ी भूमिका निभा सकता है।

और पढ़ें: Big Update Shreyas Iyer: भारत के स्टार बल्लेबाज ICU से लौटे, जानिए श्रेयस अय्यर के इलाज का खर्च कौन उठा रहा है?

पिता से गले मिलकर रो पड़ीं जेमिमा- IND W vs AUS W

भारत की जीत के बाद जेमिमा रोड्रिगेज ने अपने पिता से मिलने पर अपने भावनाओं को पूरी तरह जाहिर किया। उन्होंने अपने पिता को गले लगाकर खुशी और भावनाओं के साथ रोते हुए हर किसी का दिल छू लिया। इस भावुक पल ने यह दिखा दिया कि खेल में जीत केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि परिवार और देश के लिए गर्व का क्षण होती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

जेमिमा के भाई ने भी इस मौके पर उनके पैर छूकर सम्मान और प्यार दिखाया। यह दृश्य दर्शकों और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, और हर भारतीय को गर्व का अहसास कराया।

जेमिमा का इमोशनल पोस्ट

भारत की इस स्टार खिलाड़ी ने जीत के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने पांच खास तस्वीरें साझा कीं। पहली फोटो में जेमिमा अपने पिता के साथ भावुक रूप से गले मिलती नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में वे अपनी मां को गले लगा रही हैं।

इसके अलावा, जेमिमा ने अपनी साथी खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी और स्मृति मंधाना के साथ खुशी में गले मिलते हुए तस्वीरें शेयर की। पोस्ट की पांचवीं फोटो में जेमिमा अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं।

जेमिमा ने इस पोस्ट में लिखा, “इन लोगों ने मुझ पर तब विश्वास किया, जब मैंने भी खुद पर नहीं किया था। मुझे खुशी है कि ये लोग मेरे जीवन में हैं।” इस पोस्ट ने यह साबित कर दिया कि जेमिमा की सफलता केवल उनकी मेहनत नहीं, बल्कि परिवार और टीम के विश्वास की भी जीत है।

होम ग्राउंड पर शानदार जीत

यह मैच खासतौर पर नवी मुंबई में खेला गया, जो जेमिमा का होम ग्राउंड है। उनकी पूरी फैमिली इस मैच को देखने के लिए मैदान पर मौजूद थी। भारत की जीत के बाद सेलिब्रेशन में जेमिमा अपने परिवार से मिलने पहुंचीं और यह पल बेहद भावुक और यादगार बन गया।

जेमिमा रोड्रिगेज की यह पारी न केवल टीम इंडिया के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण साबित हुई।

और पढ़ें: Daniel Naroditsky death: ग्रैंडमास्टर डेनियल नारोदित्स्की का 29 साल की उम्र में निधन, शतरंज जगत में शोक की लहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here