Haider Ali Rape Case: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैदर अली एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर है। 24 साल के हैदर को इंग्लैंड में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 3 अगस्त की है, लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आई है, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मचा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदर अली उस वक्त पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) का हिस्सा थे और इंग्लैंड के कैंटरबरी मैदान में MCSAC (मेलबर्न क्रिकेट क्लब की टीम) के खिलाफ मैच खेल रहे थे। खेल के दौरान ही ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस मैदान में पहुंची और उन्हें सबके सामने गिरफ्तार करके ले गई। इस घटना ने खिलाड़ियों और दर्शकों सभी को हैरान कर दिया।
मैच से सीधे गिरफ्तारी, पासपोर्ट जब्त- Haider Ali Rape Case
गिरफ्तारी के बाद हैदर को जमानत पर छोड़ दिया गया है, लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है ताकि वो देश छोड़कर न जा सकें। इस समय वह ब्रिटेन में ही हैं और जांच प्रक्रिया का हिस्सा हैं।
रेप का आरोप लगाने वाली लड़की भी पाकिस्तानी मूल की बताई जा रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं लाई गई है।
PCB का बयान: निलंबन के साथ कानूनी मदद का भरोसा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी किया है। PCB के प्रवक्ता ने कहा, “हमें हैदर की गिरफ्तारी की जानकारी मिली है। जांच पूरी होने तक उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। हम UK में अपनी जांच भी करेंगे और इस मुश्किल वक्त में हैदर को पूरी कानूनी सहायता दी जाएगी।”
UK दौरे पर थी पाकिस्तान ए टीम, ज्यादातर खिलाड़ी लौटे
पाकिस्तान की ए टीम 17 जुलाई से 6 अगस्त तक इंग्लैंड दौरे पर थी। इस दौरान उन्होंने दो तीन-दिवसीय मैच (जो ड्रॉ रहे) और तीन वनडे मैच खेले, जिसमें पाकिस्तान ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। हैदर अली और कप्तान सऊद शकील को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी 7 अगस्त को पाकिस्तान लौट चुके हैं। सऊद निजी कारणों से दुबई में रुके हुए हैं।
उभरता सितारा, अब विवादों का हिस्सा
हैदर अली को एक समय पाकिस्तान का भविष्य का सुपरस्टार माना जाता था। उन्होंने देश के लिए अब तक 2 वनडे और 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के यशस्वी जायसवाल के साथ उनकी तुलना की जाती थी।
UK दौरे में कोच माइक हेसन उनकी फॉर्म और प्रोफेशनल रवैये से प्रभावित थे और उन्हें इस महीने शारजाह में होने वाली T20 ट्राई सीरीज़ में शामिल करने का सोच रहे थे। लेकिन अब ये घटना उनके इंटरनेशनल कमबैक पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
पहले भी विवादों में रहे हैं हैदर
यह पहली बार नहीं है जब हैदर विवादों में फंसे हैं। 2021 में PSL के दौरान अबू धाबी में उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल तोड़ा था, जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे से बाहर कर दिया गया था।
करियर पर गहरा संकट
रेप केस में नाम सामने आने के बाद हैदर अली का करियर अब संभवतः सबसे बड़े संकट में है। और अगर वह निर्दोष भी साबित होते हैं, तब भी यह दाग उनके करियर पर हमेशा के लिए रह जाएगा।