Hulk Hogan Dead: रेसलिंग की दुनिया के दिग्गज और विश्वप्रसिद्ध रेसलर हल्क होगन अब हमारे बीच नहीं रहे। खबरों के मुताबिक, 71 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा। टीएमजेड स्पोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। हल्क होगन, जिनका असली नाम टेरी जीन बोलिया था, ने रेसलिंग की दुनिया में अपने जोश और जूनून से एक नई पहचान बनाई थी।
रेसलिंग और फिल्मों में होगन की पहचान- Hulk Hogan Dead
होगन का जन्म 11 अगस्त 1953 को अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ था। उन्होंने 1983 में रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा था और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार बन गए और WWE को वैश्विक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनका लाल-पीला पोशाक और लंबे सुनहरे बालों वाला लुक हमेशा ही फैंस के बीच मशहूर रहा। “हल्कमेनिया” का उनका स्लोगन आज भी लोगों की ज़ुबान पर है। होगन ने 6 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और रेसलमेनिया जैसे बड़े आयोजनों का हिस्सा बने। उन्होंने रेसलिंग की दुनिया के बड़े नामों जैसे एंड्रे द जायंट, रैंडी सैवेज और द रॉक के साथ यादगार मुकाबले किए।
होगन ने न सिर्फ रेसलिंग, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने “नो होल्ड्स बार्ड”, “सबअर्बन कमांडो”, और “मिस्टर नैनी” जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया। उनकी फिल्मों और रेसलिंग की बदौलत वह एक पॉप कल्चर आइकॉन बन गए थे। होगन का अनोखा अंदाज और उनकी विशेष शैली ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर किया।
WWE ने दी श्रद्धांजलि
हल्क होगन का निधन के बाद WWE ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक श्रद्धांजलि वीडियो पोस्ट किया, जिसमें होगन को याद करते हुए कहा, “WWE को यह जानकर दुख हुआ कि WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन का निधन हो गया है।” WWE ने यह भी लिखा, “हम होगन के परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
रिक फ्लेयर और अन्य दिग्गजों का भावुक संदेश
रेसलिंग के 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर ने भी अपने दोस्त हल्क होगन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “मेरे करीबी दोस्त हल्क होगन के निधन की खबर सुनकर मैं बिल्कुल स्तब्ध हूं! हल्क रेसलिंग के कारोबार में शुरुआत से ही मेरे साथ रहे हैं।” फ्लेयर ने होगन की तारीफ करते हुए कहा, “एक अविश्वसनीय एथलीट, प्रतिभाशाली दोस्त और पिता! हमारी दोस्ती का मेरे लिए बहुत महत्व है। वह हमेशा मेरे लिए मौजूद रहे, तब भी जब मैंने उनसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा।”
Rest in peace Hulk Hogan..
The reason most of us wanted to get muscles as kids …
— Ishan Michaels (@Onflood_) July 25, 2025
फ्लेयर ने यह भी बताया कि जब वह मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, तो हल्क होगन उनके पास मदद के लिए सबसे पहले पहुंचे। फ्लेयर ने कहा, “जब मेरे बचने की संभावना सिर्फ 2% थी, तब वह अस्पताल में मुझसे मिलने आने वाले पहले लोगों में से थे।”
Still can’t believe Hulk Hogan is dead. pic.twitter.com/MAvuK65u73
— Luke (@IncheonLuke) July 25, 2025
होगन का परिवार और निजी जीवन
बता दें, हल्क होगन ने अपनी जिंदगी में तीन शादियां की थीं। उनके परिवार में उनकी मौजूदा पत्नी स्काई डेली, एक बेटा निक और एक बेटी ब्रुक हैं। उनके निधन से उनके परिवार और रेसलिंग के दुनियाभर में उनके चाहने वाले गहरे सदमे में हैं। हल्क होगन हमेशा अपनी हंसी-मजाक और जोशीली शख्सियत के लिए जाने जाते थे, और उनकी यह शख्सियत उन्हें हर उम्र के फैंस का पसंदीदा बना देती थी। हल्क होगन के योगदान से रेसलिंग को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली और वह आज भी युवा रेसलर्स के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।
हालांकि, हाल के वर्षों में होगन ने रेसलिंग से दूरी बनाई थी, लेकिन वह टीवी और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहे। उनकी जिंदगी एक प्रेरणा थी, और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।