IND vs ENG ODI Series: तीन भारतीय खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, BCCI ने वनडे के लिए जारी की प्लेयर लिस्ट

IND vs ENG ODI Series: तीन भारतीय खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, BCCI ने वनडे के लिए जारी की प्लेयर लिस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच फिलहाल 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 मैच खेले जा चुके हैं। दोनों ही टीमें 2-2 से सीरीज में बराबरी पर चल रही है। टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला 20 मार्च को खेला जाने वाला है। 

इस सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG ODI Series) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। जिसका शुभारंभ 23 मार्च से होने वाला है। दोनों ही टीमें वनडे सीरीज की तैयारियों में लग गई है। इसी बीच भारतीय टीम ने वनडे सीरीज (Indian team for ODI series) के लिए अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है।

प्रसिद्ध कृष्णा का मिला मौका

चौथे टी20 मुकाबले में बेहतरीन पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को वनडे टीम में जगह मिली है। वहीं, चोट से वापसी करने के बाद स्विंग के मास्टर भुवनेश्वर कुमार भी टीम में शामिल हुए हैं। 

नवदीप सैनी टीम से बाहर हुए हैं, उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को टीम में जगह मिली है। जो वनडे टीम में पहली बार खेलते दिखाई देंगे। वहीं, घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को भी शानदार इनाम मिला है। उन्हें वनडे टीम में पहली बार मौका मिला है। 

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने अभी तक 9 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 20.26 की बेहतरीन औसत के साथ 34 विकेट चटकाए हैं। जिसमें एक मैच में 5 विकेट भी शामिल है। कृष्णा साल 2018 से ही कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हैं। उन्होंने IPL के 24 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं।

IND vs ENG ODI Series schedule 2021

पहला वनडे- 23 मार्च, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

दूसरा वनडे- 26 मार्च, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

तीसरा वनडे- 28 मार्च, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

विराट कोहली (C), रोहित शर्मा (VC), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (WK), केएल राहुल (WK), यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर

टेस्ट सीरीज में मात दे चुकी है टीम इंडिया

बता दें, भारतीय टीम इंग्लैंड को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात दी थी। जिसके बाद अब 5 टी20 मैचों का सीरीज खेला जा रहा है। जिसमें दोनों टीमें दो-दो मैच जीत चुकी है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 20 मार्च को खेला जाने वाला है। उसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। सीरीज के सारे मैच पुणे में खेला जाने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here