IND vs PAK Final: भारत ने एशिया कप 2025 का फाइनल जीतकर एक और ट्रॉफी अपने नाम कर ली, लेकिन फाइनल के बाद जो कुछ हुआ, उसने पूरे टूर्नामेंट की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए। टीम इंडिया को मैदान पर तो जीत मिल गई, लेकिन विजेता ट्रॉफी अब तक उनके पास नहीं पहुंची है। आईए आपको बताते है इस विवाद के बारे में विस्तार से:
और पढ़ें: Asia Cup 2025: ट्रॉफी गई इंडिया के पास, पैसा जा रहा आतंकियों के पास? पाकिस्तान की हरकतें विवादों में
भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीता खिताब- IND vs PAK Final
सबसे पहले मैच की बात करें तो, रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 146 रन बनाए। भारत ने इस लक्ष्य को दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।
इस जीत में तिलक वर्मा की नाबाद 69 रन की मैच जिताऊ पारी और कुलदीप यादव की 4 विकेट की घातक गेंदबाज़ी ने अहम भूमिका निभाई। शिवम दुबे ने भी 33 रनों की तेज़ पारी खेलते हुए वर्मा के साथ 60 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
ट्रॉफी लेने से टीम इंडिया ने किया इनकार
मैच खत्म होते ही सबसे चौंकाने वाला पल तब आया, जब भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके चलते विजेता समारोह तकरीबन 90 मिनट तक टल गया। नकवी मंच पर ट्रॉफी लिए खड़े रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने न तो उनसे हाथ मिलाया और न ही ट्रॉफी ली।
BCCI ने कहा- युद्ध जैसे माहौल में सम्मान नहीं ले सकते
इस घटना पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “भारत इस वक्त एक ऐसे देश के साथ संघर्ष की स्थिति में है, और उसी देश के एक मंत्री से हमें ट्रॉफी लेनी थी। हम ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकते, जो उस देश का प्रतिनिधित्व करता है जो हमारे खिलाफ युद्ध जैसी गतिविधियों में शामिल है।”
सैकिया ने साफ किया कि भारत ने यह फैसला सोच-समझकर लिया और यह उनके सिद्धांतों से जुड़ा मुद्दा है।
ट्रॉफी और मेडल होटल ले गए नकवी, BCCI भड़का
अब विवाद ने नया मोड़ तब लिया जब यह सामने आया कि मोहसिन नकवी ट्रॉफी और विजेता मेडल्स को अपने होटल के कमरे में ले गए। BCCI ने इसे लेकर सख्त आपत्ति जताई है।
सैकिया ने कहा, “इसका मतलब यह नहीं कि वह शख्स हमारी ट्रॉफी और मेडल अपने कमरे में रख ले। ये टीम इंडिया का हक है और ACC को इसे तुरंत भारत भेजना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि BCCI इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने औपचारिक विरोध दर्ज कराएगा।
मैच में भारत की दमदार परफॉर्मेंस
मैच की बात करें तो पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही थी। साहिबजादा फरहान (57) और फखर ज़मान (46) ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई और 146 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, वहीं वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके।
अब निगाहें ACC पर, ट्रॉफी कब पहुंचेगी भारत?
भारत ने मैच जीतकर एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भले ही अपने नाम की हो, लेकिन असली ट्रॉफी अब तक टीम के पास नहीं पहुंची है। BCCI ने साफ कर दिया है कि अब ट्रॉफी को भारत भेजना ACC की जिम्मेदारी है।