Ind vs pak: एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले ने सिर्फ मैदान पर नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी काफी कुछ कह दिया। इस हाई-वोल्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर न सिर्फ जीत दर्ज की, बल्कि एक कड़ा संदेश भी दे दिया। खास बात ये रही कि इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव का रुख पाकिस्तान के प्रति बेहद सख्त और भावनात्मक रहा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
और पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान महामुकाबला आज, दुबई में फिर गूंजेगा क्रिकेट का शोर, कौन मारेगा बाज़ी?
पहले गेंदबाजी में मचाया कहर, फिर बल्लेबाजी में दिखाया दम- Ind vs pak
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान की टीम को महज 127 रन पर रोक दिया। भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा दबाव बनाया कि पाकिस्तान के बल्लेबाज़ एक-एक रन के लिए तरसते नजर आए। कुलदीप यादव ने शानदार स्पिन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान की रीढ़ तोड़ दी।
Well done Team India! After hitting the winning shot, Suryakumar Yadav and Shivam Dube went straight towards the dressing room. No one from the Indian dugout came out to shake hands, while the Pakistan team stood waiting, but the Indian team didn’t shake hands with them.💪🇮🇳 pic.twitter.com/Qld6Kf0KhO
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 14, 2025
इसके बाद जब भारत बल्लेबाजी के लिए उतरा, तो बल्लेबाज़ों ने कोई गलती नहीं की। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की नाबाद पारी खेली और आखिरी में छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। उनके साथ अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन बनाए। भारत ने महज 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया।
जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का सख्त रुख
मैच खत्म होते ही जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वो था सूर्यकुमार यादव का व्यवहार। उन्होंने छक्का मारते ही सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर रुख किया। ना किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाया और ना ही कोई बातचीत की। यहां तक कि टॉस के वक्त भी उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया।
मैच के बाद जब सूर्यकुमार यादव प्रेजेंटेशन के लिए आए, तो उन्होंने अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर कीं। संजय मांजरेकर से बातचीत में उन्होंने कहा:
“सही अवसर है… हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। ये जीत मैं उन सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करता हूं जिन्होंने बहादुरी दिखाई। उम्मीद करता हूं कि हम उन्हें और भी मुस्कुराने के मौके देंगे।”
उनके चेहरे पर गुस्सा और दर्द दोनों साफ नजर आ रहे थे। उन्होंने साफ कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं होता, ये देश के सम्मान और जज़्बात से भी जुड़ा होता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मैच के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव छक्का लगाते ही बिना किसी को देखे ड्रेसिंग रूम की ओर जाते नजर आ रहे हैं। उनके इस कदम को फैंस ने खूब सराहा और सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई।
कोच गौतम गंभीर की रणनीति का असर
इस मैच में भारतीय टीम ने एक बात साफ कर दी कि वो सिर्फ खेल खेलने नहीं, बल्कि एक संदेश देने उतरी थी। कोच गौतम गंभीर ने पहले ही खिलाड़ियों को बता दिया था कि इस मैच में ध्यान सिर्फ खेल पर रहेगा, किसी तरह की दोस्ताना बातचीत की कोई जरूरत नहीं। खिलाड़ियों ने इस रणनीति को पूरी तरह अपनाया।
पूरे मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से ना तो बात की और ना ही कोई खेल भावना दिखाई। ये साफ संकेत था कि जब देश में आतंकी हमलों की घटनाएं हो रही हों, जैसे पहलगाम में हमारे जवानों पर हुआ हमला, तब खेल की दोस्ती को दरकिनार करना भी जरूरी हो जाता है।
और पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पहली बार दिखेंगे ये 5 नए चेहरे, बदल सकते हैं मैच का रुख