India vs Pakistan Legends match: भारत बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स मुकाबला रद्द, आयोजकों ने जारी किया आधिकारिक बयान

India vs Pakistan Legends match
source: Google

India vs Pakistan Legends match: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला लीजेंड्स क्रिकेट मुकाबला अब रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने इस मैच के रद्द होने की घोषणा करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया। यह फैसला दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद और कई भारतीय क्रिकेटरों की नाराजगी के बाद लिया गया है।

और पढ़ें: Jasprit Bumrah Vs Mitchell Starc: बुमराह और स्टार्क की 47 टेस्ट मैचों की तुलना: कौन है तेज गेंदबाजी का सबसे बड़ा दावेदार?

क्रिकेटरों ने लिया था नाम वापस- India vs Pakistan Legends match

भारत के पूर्व क्रिकेटरों, जैसे हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और यूसुफ पठान ने इस मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था। शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा, “मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।” उनके इस बयान ने पूरे मामले को और भी संवेदनशील बना दिया।

WCL का बयान

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हम हमेशा से क्रिकेट को बेहद प्यार करते आए हैं और हमारा एकमात्र उद्देश्य दर्शकों को कुछ अच्छे और सुखद पल देना रहा है। जब हमें पता चला कि इस साल पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आ रही है, और हाल ही में भारत-पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच सहित कुछ अन्य खेलों में दोनों देशों के बीच मुकाबले हो रहे हैं, तो हमने सोचा कि WCL में भारत-पाकिस्तान मैच करवा कर लोगों के लिए कुछ यादगार और खुशी भरे पल बनाए जाएं।”

आयोजकों ने आगे कहा, “लेकिन शायद इस प्रक्रिया में हम कई लोगों की भावनाएं आहत कर बैठे और अनजाने में कई संवेदनाएं भड़का दीं। इसके अलावा, हम उन भारतीय क्रिकेट लीजेंड्स को असहज स्थिति में डाल बैठे जिन्होंने देश को ढेर सारा गौरव दिलाया है। साथ ही, हमने उन ब्रांड्स को भी प्रभावित किया जो केवल खेल के प्रति अपने प्यार की वजह से हमारा समर्थन कर रहे थे। इसलिए, हमने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को रद्द करने का निर्णय लिया है।”

आयोजकों ने मांगी माफी

आयोजकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। उन्होंने कहा, “हम एक बार फिर से उन सभी भावनाओं को आहत करने के लिए दिल से माफी मांगते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि लोग समझेंगे कि हमारा मकसद सिर्फ इतना था कि हम क्रिकेट प्रेमियों को कुछ खुशी के पल दे सकें।”

प्रियंका चतुर्वेदी का बयान

इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “धन्यवाद। आतंक के साथ कोई बातचीत नहीं और उन खिलाड़ियों के साथ कोई क्रिकेट नहीं, जिन्होंने संघर्ष के समय मेरे देश का अपमान किया था। देश की सामूहिक आवाज पर्वतों को भी हिला सकती है। उन सभी का बड़ा आभार जिन्होंने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबलों का विरोध किया और मेरे इस मैच को रद्द करने की मांग का समर्थन किया। यह अब हो चुका है- WCL ने भारत-पाकिस्तान मैच को ड्रॉप कर दिया है। जय हिंद!”

आखिरकार, मैच को रद्द करने का यह फैसला उन भारतीय क्रिकेटरों और जनता की भावनाओं का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने इस मुकाबले के आयोजन पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

और पढ़ें: IND vs ENG: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हार, जडेजा की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद सीरीज में इंग्लैंड ने बनाई 2-1 की बढ़त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here