Ind vs Wi T20: कोहली-रोहित करेंगे ओपनिंग? वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में इन 11 धुरधरों के साथ उतर सकती हैं Team India

0
119
Ind vs Wi T20: कोहली-रोहित करेंगे ओपनिंग? वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में इन 11 धुरधरों के साथ उतर सकती हैं Team India

वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद अब भारत अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में मैदान में उतरेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरूआत 16 फरवरी बुधवार से हो रही है। सीरीज का पहला मैच आज कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में खेला जाएगा। रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। 

इससे पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 3-0 से वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया था। रोहित शर्मा चाहेंगे कि वो टी-20 सीरीज में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन ऐसा ही रहे। क्योंकि अगर भारतीय टीम ने वनडे की तरह टी-20 में भी वेस्टइंडीज को 3-0 से मात दे दी, तो टीम इंडिया टी-20 फॉर्मेट की नंबर-1 टीम बन जाएगी। फिलहाल इंग्लैंड दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम है। इंग्लैंड के पास 269 रेटिंग प्वाइंट हैं। वहीं भारत के पास 267 रेटिंग प्वाइंट हैं। 

हालांकि टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ना भारतीय टीम के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा, क्योंकि पिछले महीने ही वेस्टइंडीज ने टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हरा दिया था। 

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद हैं। वेस्टइंडीज की टीम सबसे खतरनाक टी-20 टीम में से एक मानी जाती है। हालांकि टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। 17 मैचों में दोनों टीमें आमने-सामने आई, जिसमें से 10 मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई। वैसे अब तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की 3 टी-20 सीरीज हुई हैं। ये तीनों ही सीरीज भारत के नाम रही हैं।

हालांकि भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज करने से पहले तीन-तीन झटके लग चुके हैं। उप कप्‍तान केएल राहुल, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। तीनों ही खिलाड़ी टी-20 सीरीज से बाहर हैं। केएल राहुल और सुंदर चोटिल होने के चलते इसे नहीं खेल पाएंगे। राहुल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को टीम इंडिया का वाइज कैप्टन बनाया गया, तो वहीं सुंदर की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया। तीन प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 चुनना रोहित और टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बनने वाला है।

केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी टी-20 में हिट है। हालांकि केएल राहुल की जगह अब इस मुकाबले में रोहित के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। या फिर मैनजमेंट के पास एक ऑप्शन विराट कोहली भी हैं। ओपनिंग के लिए विराट को भी रोहित के साथ भेजा सकता है। अगर रोहित और ईशान ओपनिंग करते हैं, तो विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलते नजर आएंगे। इसके बाद बल्लेबाज का जिम्मा ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव की सौंपा जा सकता है। श्रेयस अय्यर को छठे स्थान पर रखा जा सकता है। इसके बाद गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी दम दिखाने वाले दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर का नंबर आएगा। गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर इस जिम्मा संभालेंगे, जिसमें उनका साथ युजवेंद्र चहल और कुलदीप  यादव देते दिखाई दे सकते हैं। 

Team India Playing 11 Prediction: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here