IPL 2021 Orange Cap & Purple Cap: लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी सबसे अव्वल, जानें सब कुछ!

IPL 2021 Orange Cap & Purple Cap: लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी सबसे अव्वल, जानें सब कुछ!

IPL के चौदहवें सीजन का लगभग आधा मुकाबला खेला जा चुका है। टूर्नामेंट के 25  मुकाबले खेले जा चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर है। अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने….यानी कि ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में भारतीय खिलाड़ी सबसे आगे चल रहे हैं। 

मौजूदा समय में ऑरेंज कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के बेहतरीन बल्लेबाज शिखर धवन पहले स्थान पर है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस दूसरे, राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन तीसरे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल चौथे और सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरेस्टो पांचवे स्थान पर है।

जानें किसे दिया जाता है ऑरेंज कैप?

ऑरेंज कैप इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर बल्लेबाज के लिए काफी अहम है। दरअसल यह कैप उस खिलाड़ी को दी जाती है जो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है और नंबर वन बल्लेबाज कहलाता है। सीजन के दौरान हर मैच के बाद यह कैप उस खिलाड़ी के पास रहती है जो उस समय सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले के उस समय टॉप पर होता है। पूरी लीग इसका हकदार बदलता रहता है। पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज के एल राहुल ने सबसे ज्यादा 620 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था।

Players Matches Runs
शिखर धवन 7 311
फाफ डु प्लेसिस 6 270
संजू सैमसन 7 269
ग्लेन मैक्सवेल 6 240
जॉनी बेयरेस्टो 6 229

पर्पल कैप की रेस में भी भारतीय गेंदबाज अव्वल

दूसरी ओर अगर पर्पल कैप की बात करें तो इस रेस में भी भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला है। भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल लिस्ट में टॉप पर है। तो वहीं, आवेश खान दूसरे, राहुल चाहर तीसरे, क्रिस मॉरिस चौथे और राशिद खान पांचवे नंबर पर है। 

Players Matches Wickets
हर्षल पटेल 6 17
आवेश खान 7 13
राहुल चाहर 6 11
क्रिस मॉरिस 6 11
राशिद खान 6 9

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here