IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन, कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी, युवा सितारों ने मचाई धूम

IPL Auction 2026
Source: Google

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में धूमधाम से आयोजित की गई। इस नीलामी में कुल 77 खिलाड़ी बिके और हर टीम ने अपनी जरूरत के मुताबिक स्टार प्लेयर्स और युवा प्रतिभाओं पर हाथ आजमाया। इस साल की नीलामी ने कई रिकॉर्ड तोड़े और नई चुनौतियों का संकेत भी दिया।

और पढ़ें: Smriti-Palash wedding controversy: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पर फिर मचा हंगामा! नई तारीख वायरल, फैमिली ने तोड़ी चुप्पी

कैमरन ग्रीन ने बनाया नया कीर्तिमान (IPL Auction 2026)

नीलामी की सबसे बड़ी खबर ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन रही। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया। ग्रीन की किफायती खेल शैली और विस्फोटक बल्लेबाजी ने उन्हें नीलामी का सबसे आकर्षक सितारा बना दिया। इस खरीद के बाद KKR की टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में मजबूती आ गई है।

भारतीय युवा खिलाड़ियों पर भारी मांग

मिनी ऑक्शन में भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों की मांग भी कम नहीं रही। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को एक समान 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। यह साफ दिखाता है कि घरेलू युवा खिलाड़ियों की बढ़ती मांग और टीमें उनकी प्रतिभा में विश्वास रखती हैं।

आईपीएल 2026 का शेड्यूल और टाइटल डिफेंडर

आईपीएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई तक होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने पिछले सीजन के टाइटल को बचाने उतरेगी, वहीं अन्य नौ टीमें भी अपने दमखम दिखाने को तैयार हैं।

टीमों के स्क्वॉड पर नजर

नीलामी के बाद सभी 10 टीमों के स्क्वॉड इस प्रकार हैं:

  • राजस्थान रॉयल्स (25 खिलाड़ी): यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, जोफ्रा आर्चर, सैम करन और एडम मिल्ने जैसी दिग्गज और युवा खिलाड़ियों के साथ मजबूत टीम।
  • चेन्नई सुपर किंग्स (25 खिलाड़ी): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, डेवाल्ड ब्रेविस, जेमी ओवर्टन, प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा।
  • मुंबई इंडियंस (25 खिलाड़ी): हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और क्विंटन डिकॉक।
  • पंजाब किंग्स (25 खिलाड़ी): श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, युजवेंद्र चहल, अजमतुल्लाह उमरजई और मिचेल ओवेन।
  • दिल्ली कैपिटल्स (25 खिलाड़ी): अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और पृथ्वी शॉ।
  • सनराइजर्स हैदराबाद (25 खिलाड़ी): पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (25 खिलाड़ी): अजिंक्य रहाणे, सुनील नरेन, मनीष पांडे, कैमरन ग्रीन और रोवमन पॉवेल।
  • गुजरात टाइटन्स (25 खिलाड़ी): शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (25 खिलाड़ी): रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स (25 खिलाड़ी): ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, आर्जुन तेंदुलकर, मोहम्मद शमी और एडेन मार्करम।

मिनी ऑक्शन ने बढ़ाई प्रतिस्पर्धा

इस नीलामी के बाद टीमें न सिर्फ स्टार खिलाड़ियों को जोड़ कर अपने स्क्वॉड को मजबूत करेंगी, बल्कि युवा प्रतिभाओं पर निवेश से भविष्य के सीजन के लिए रणनीति भी तैयार करेंगी। युवा खिलाड़ियों की बढ़ती कीमत दर्शाती है कि आईपीएल में घरेलू प्रतिभा का महत्व लगातार बढ़ रहा है।

फैन्स की उत्सुकता

नीलामी खत्म होते ही फैन्स की नजरें अब नए सीजन पर टिक गई हैं। टीमों के मिश्रित स्क्वॉड और नए सितारों की जोड़-घटाव से आगामी आईपीएल 2026 रोमांचक और अप्रत्याशित परिणाम देने वाला लग रहा है।

और पढ़ें: IND vs SA: मैदान में घुसकर कोहली को छूने वाला फैन गिरफ्तार! क्रिकेट में सिक्योरिटी ब्रीच की क्या पेनल्टी है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here