IPL Special: आईपीएल के इस सीजन में खूब चला था सचिन तेंदुलकर का बल्ला, लेकिन फिर भी…

IPL Special: आईपीएल के इस सीजन में खूब चला था सचिन तेंदुलकर का बल्ला, लेकिन फिर भी…

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है. सचिन ने अपने क्रिकेट के करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनको तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. फिर चाहे वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़ना हो या फिर सबसे ज्यादा रन बनाना हो. सचिन तेंदुलकर को ‘मास्टर ब्लास्टर’, ‘क्रिकेट का भगवान’ जैसे कई नामों से जाना जाता था.

सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी सचिन ने अपनी बेहतरीन छाप छोड़ चुके है. भले ही सचिन आईपीएल के कम ही सीजन का हिस्सा रहे हो, लेकिन इस दौरान भी उन्होनें कमाल दिखा ही दिया. सचिन ने आईपीएल के तीसरे सचिन में ऑरेंज कैप जीतकर ये साबित कर दिया था कि उन्हें यूं ही ‘क्रिकेट का भगवान’ नहीं कहा जाता.

2 सीजन में नहीं दिखा पाए कुछ खास कमाल

लगातार 6 साल सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे. आईपीएल के पहले 2 सीजन में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चल पाया, जिसके बाद कई तरह की बातें बनने लगी. ऐसा कहा जाने लगा कि सचिन इस फॉर्मेट के लिए फिट नहीं बैठते. लेकिन इसके बाद अगले सीजन में सचिन ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया और आलोचकों को करारा जवाब दिया.

तीसरे सीजन में रहा था जबरदस्त प्रदर्शन

आईपीएल के तीसरे सीजन में सचिन का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा. इस सीजन में सचिन ने 15 मैचों में 47.53 के शानदार औसत से 618 रन बना दिए. इतना ही नहीं आईपीएल 3 में सचिन ने अपने नाम ऑरेंज कैप भी कर ली. 2010 में खेले गए इस सीजन में सचिन ने 5 बार पचास का आंकड़ा पार किया. ना सिर्फ अपने बल्ले से सचिन ने कमाल दिखाया बल्कि कमाल की कप्तानी करते हुए वो अपनी टीम मुंबई इंडियंस को पहली बार फाइनल तक भी ले गए.

फिर भी नहीं दिला पाए टीम को जीत

आईपीएल सीजन 3 के फाइनल में उनकी टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना था. इस दौरान सचिन के हाथ में चोट लगी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होनें 48 रनों की पारी खेली. हालांकि वो इस दौरान अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जीताने में सफल नहीं हो पाए थे. आईपीएल 4 में भी सचिन ने बल्ले का जलवा दिखा था.

इस दौरान बात अगर सचिन के आईपीएल के करियर की करें तो उन्होनें कुल 78 मैच खेले हैं, जिनमें 34.83 की औसत से 2334 रन बनाए हैं. इनमें 1 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल है. सचिन का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 100 रन नाबाद रहा है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सचिन ने साल 2013 के बाद आईपीएल नहीं खेला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here