Irfan Pathan vs Dhoni: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है उनका करीब 5 साल पुराना एक इंटरव्यू क्लिप, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इरफान टीम इंडिया के उस दौर की बात कर रहे थे, जब एमएस धोनी टीम के कप्तान थे। इरफान ने इस बातचीत में मजाकिया अंदाज में यह कहा था कि टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलते थे, जो धोनी के साथ हुक्का सेशन में शामिल होते थे। अब यह वीडियो फिर से इंटरनेट पर वायरल हो गया है और इसने क्रिकेट फैंस के बीच बहस छेड़ दी है।
क्या है पूरा मामला? Irfan Pathan vs Dhoni
यह वायरल वीडियो इरफान पठान के एक पुराने इंटरव्यू का हिस्सा है जिसमें उन्होंने टीम सिलेक्शन को लेकर अपनी राय दी थी। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें 2008 की CB सीरीज के बाद टीम में सीमित मौके मिले। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में उस वक्त खबरें आई थीं कि कप्तान धोनी उनकी गेंदबाजी से संतुष्ट नहीं थे।
इसी बातचीत के दौरान इरफान ने मजाक में कहा था कि “टीम में वही खिलाड़ी फिट बैठते थे जो हुक्का सेशन में शामिल होते थे।” हालांकि उस समय यह एक हल्की-फुल्की बात थी, लेकिन अब इसे सोशल मीडिया पर एक अलग संदर्भ में देखा जा रहा है।
धोनी के फैंस ने किया पलटवार
जैसे ही यह वीडियो फिर से वायरल हुआ, एमएस धोनी के फैंस भड़क गए। उन्होंने इरफान पठान पर आरोप लगाया कि वह धोनी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे सीधे तौर पर टीम चयन में पक्षपात का आरोप बताया, जबकि कईयों ने इरफान पर व्यक्तिगत हमला भी शुरू कर दिया।
पठान ने दी मजेदार सफाई
इस पूरे विवाद पर इरफान पठान ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी। जब एक फैन ने मोहम्मद शमी के बर्थडे पोस्ट पर मजाक करते हुए पूछा – “पठान भाई, हुक्का का क्या हुआ?” तो इरफान ने हंसते हुए जवाब दिया – “मैं और एमएस धोनी साथ बैठकर पिएंगे।” उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और इसे एक तरह की हाजिरजवाबी और विनम्र सफाई के रूप में देखा गया।
Pathan bhai woh hookey ka kya hua???
— Akshat (@Akshatgoel1408) September 3, 2025
बाद में X (पूर्व में ट्विटर) पर इरफान ने लिखा –
“ये इंटरव्यू आधे दशक पुराना है। इसे अब तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। फैन वॉर? पीआर लॉबी?”
पठान का करियर और धोनी से तुलना
बता दें, इरफान पठान ने 2003 में भारत के लिए डेब्यू किया था और 2007 के T20 वर्ल्ड कप में फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बने थे। उन्हें कपिल देव के बाद भारत का अगला तेज गेंदबाज ऑलराउंडर माना गया था, लेकिन लगातार चोटें और सीमित मौके उनके करियर के आड़े आ गए। उन्होंने 2012 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला और 2020 में संन्यास ले लिया।
फैन बेस में बंटवारा
वहीं, इस वीडियो के दोबारा वायरल होने के बाद क्रिकेट फैंस दो धड़ों में बंट गए हैं एक वर्ग इरफान का समर्थन कर रहा है, जबकि दूसरा इसे धोनी के खिलाफ एजेंडा बता रहा है।