Islamabad Blast: पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर एक बार फिर सुरक्षा का साया मंडराने लगा है। इस्लामाबाद में हुए भीषण आत्मघाती हमले के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों में दहशत फैल गई है। सूत्रों के मुताबिक, टीम के कई सदस्य अब पाकिस्तान में ठहरने के बजाय जल्द से जल्द अपने देश लौटना चाहते हैं। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ कर दिया है कि सीरीज़ रद्द नहीं होगी, सिर्फ उसके शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है।
खिलाड़ी लौटना चाहते हैं, बोर्ड ने मना किया- Islamabad Blast
श्रीलंका ने इस तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए 16 सदस्यीय टीम भेजी थी। लेकिन PTI की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से कम से कम आठ खिलाड़ी सुरक्षा चिंताओं के चलते स्वदेश लौटने की इच्छा जता चुके हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने इस मुद्दे पर तुरंत टीम मैनेजमेंट से बातचीत की और खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
SLC ने एक बयान में कहा, “हमें टीम प्रबंधन से जानकारी मिली कि कुछ खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से वापस लौटना चाहते हैं। हमने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों से बातचीत की है और टीम को आश्वस्त किया गया है कि सुरक्षा के सारे इंतज़ाम कड़े किए गए हैं।”
PCB ने कहा – सीरीज़ जारी रहेगी, बस शेड्यूल बदला गया
PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीरीज़ को रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं है। नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हम श्रीलंका क्रिकेट का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान दौरा जारी रखने का फैसला किया। अब दूसरा वनडे 14 नवंबर को और तीसरा मैच 16 नवंबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा।”
दरअसल, दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे गुरुवार को खेला जाना था, जिसे अब शुक्रवार तक टाल दिया गया है। वहीं तीसरा मैच अब 15 की जगह 16 नवंबर को रावलपिंडी में होगा।
धमाके ने बढ़ाई चिंता, इस्लामाबाद के पास है रावलपिंडी
खिलाड़ियों की सबसे बड़ी चिंता रावलपिंडी की भौगोलिक स्थिति को लेकर है। इसी हफ्ते इस्लामाबाद में ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के बाहर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई थी। चूंकि रावलपिंडी इस्लामाबाद के बिलकुल नजदीक है, इसलिए टीम को डर है कि कहीं वे भी खतरे की जद में न आ जाएं।
यह वही स्थिति है जैसी चार साल पहले बनी थी, जब न्यूजीलैंड की टीम को सुरक्षा अलर्ट मिलने के बाद रावलपिंडी से बिना मैच खेले ही लौटना पड़ा था।
SLC ने दी चेतावनी – लौटने वालों की होगी कार्रवाई
SLC ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि अगर कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ सदस्य बोर्ड के निर्देशों के बावजूद वापस लौटता है, तो उसके खिलाफ औपचारिक समीक्षा की जाएगी। बोर्ड ने यह भी कहा कि यदि कोई खिलाड़ी सच में दौरा छोड़ना चाहता है, तो उसकी जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी भेजा जाएगा ताकि सीरीज़ बाधित न हो।
पाकिस्तान ने दी सुरक्षा की गारंटी
PCB के सूत्रों ने माना है कि श्रीलंका की टीम सुरक्षा को लेकर वाकई चिंतित है। इसी बीच श्रीलंकाई उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के गृह मंत्री और PCB अध्यक्ष से मुलाकात कर सुरक्षा स्थिति पर ब्रीफिंग ली है। PCB ने भरोसा दिया है कि रावलपिंडी और इस्लामाबाद दोनों जगह अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी।
