जानिए कौन शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद, सानिया मिर्ज़ा को छोड़ने के बाद की तीसरी शादी

shoaib third wife
Source- Google

हाल ही में सानिया मिर्जा ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद अफवाहें शुरू हुई कि सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और शायद ये दोनों तलाक ले सकते हैं लेकिन इस अफवाह तब विराम लग गया है जब शोएब मलिक ने सानिया के रहते हुए अपनी तीसरी शादी की तस्वीर शेयर की और ये तय हो गया कि सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक के बीच सब कुछ खत्म हो गया है.

Also Read-ध्रुव जुरेल : कभी बल्ला खरीदने के लिए नहीं था पैसा, माँ ने गहने बेचकर दिलाई किट, अब मिली टीम इंडिया में एंट्री. 

शोएब मलिक ने की तीसरी शादी 

सानिया मिर्ज़ा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था ‘शादी कठिन है. तलाक कठिन है. अपना कठिन चुनें. मोटापा कठिन है. फिट रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. कर्ज में डूबना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. संचार कठिन है. संवाद न करना कठिन है. अपना कठिन चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगी. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं’. सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर जो कोट शेयर किया है, उसमें कहा गया है, बुद्धिमानी से चुनें.  वहीं इसके बाद सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम से शोएब मलिक के साथ अपनी ज्यादातर हालिया तस्वीरें को डिलीट कर दिया था.  वहीं अब सानिया मिर्ज़ा को छोड़ कर शोएब मलिक ने सना जावेद से तीसरी शादी कर ली है

जानिए कौन है सना जावेद

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद एक्ट्रेस है जिन्होंने साल 2012 में शहर-ए-ज़ात सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन उन्हें रोमांटिक ड्रामा कहानी में मुख्य भूमिका निभाने के बाद पहचान मिली. सना जावेद कई पाकिस्तानी ड्रामों में नज़र आ चुकी हैं. उनके कुछ मशहूर ड्रामों में- काला डोरिया, ऐ मुश्त-ए-खाक, डंक, रुसवाई, डर खुदा से और इंतजार है. वहीं सना के कई मशहूर ड्रामें हैं, जिन्हें भारत में भी खूब देखा जाता है.

सना की है ये दूसरी शादी  

रिपोर्ट के अनुसार, सना जावेद की शोएब मलिक के साथ ये दूसरी शादी है . इससे पहले सना ने 2020 में उमैर जसवाल से शादी की थी, लेकिन दोनों बीच ज़्यादा दिनों तक सबकुछ ठीक नहीं रह सका और कुछ समय बाद दोनों के अलग होने खबरें आई. वहीं इसके बाद सना और उमैर ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरें डिलीट कर दी थीं और ये बात कन्फर्म हो गयी कि सना का तलाक हो गया है और अब सना ने शोएब मलिक के साथ दूसरी शादी कर ली है.

वहीं सना जावेद पाकिस्तानी क्रिकेटर की तीसरी पत्नी बनी हैं. इससे पहले शोएब ने 2010 में दूसरी शादी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से की थी, तब पाक क्रिकेटर की पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी सामने आई थीं. आयशा सिद्दीकी ने दावा किया था कि वो शोएब की पहली पत्नी है और वो बिना तलाक लिए सानिया से शादी कर रहे हैं. जहाँ शोएब मलिक ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया था तो वहीं मामला बढ़ने के बाद शोएब ने आयशा से तलाक लिया था और फिर सानिया से शादी कर ली.

सोशल मीडिया के ज़रिए दी शादी की जानकारी 

शोएब मलिक और सना जावेद ने सोशल मीडिया के ज़रिए शादी की जानकारी साझा की, तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा गया, “और हमने तुम्हें जोड़ों में बनाया.” आपको बता दें, शोएब मलिक पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी है और उन्रहोंने भारत की टेनिस खिलाडी सानिया मिर्ज़ा  से शादी की थी वहीँ इन दोनों का पांच साल का एक बेटा भी है, जो सानिया के साथ रहता है.

Also Read-राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी समेत 26 को अर्जुन अवॉर्ड, और इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here