Who Is Mithun Manhas: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अगली वार्षिक आम सभा 28 सितंबर को होने जा रही है और इससे पहले नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हैरानी की बात यह है कि इस बार BCCI अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे हैं दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास, जो कभी भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं रहे। अगर मन्हास अध्यक्ष बनते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे क्योंकि वो पहले अनकैप्ड क्रिकेटर होंगे जो इस प्रतिष्ठित पद तक पहुंचेंगे।
निर्विरोध जीत की परंपरा और मन्हास की बढ़त- Who Is Mithun Manhas
2019 में BCCI संविधान में हुए संशोधन के बाद से अब तक हर बार अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनाव ही देखा गया है। इसी चलन को देखते हुए मिथुन मन्हास का रास्ता भी लगभग साफ माना जा रहा है। उनसे पहले पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी भी यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं। ऐसे में बोर्ड ने एक बार फिर पूर्व क्रिकेटर पर भरोसा जताया है।
🚨 THE NEW BCCI PRESIDENT. 🚨
– Mithun Manhas likely to become the new BCCI president. (Vaibhav Bhola). pic.twitter.com/wEkDKcDObN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 20, 2025
मन्हास का मैदान और बोर्डरूम दोनों में लंबा अनुभव
मिथुन मन्हास को क्रिकेट का अनुभव तो है ही, लेकिन उनके पास प्रशासनिक समझ भी शानदार है। वे जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं और BCCI की AGMs में राज्य का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने दिल्ली के लिए 157 मैच खेले और करीब 10,000 रन बनाए। 2007-08 में उन्होंने दिल्ली को रणजी ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
आईपीएल से भी की कमाई, पैसों की भी समझ
BCCI को सिर्फ क्रिकेट की समझ रखने वाला नहीं, बल्कि आर्थिक तौर पर भी मजबूत नेतृत्व चाहिए होता है। मिथुन मन्हास इस कसौटी पर भी खरे उतरते हैं।
आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला और इस दौरान करीब ₹1.86 करोड़ रुपये कमाए।
- 2008-2010: दिल्ली डेयरडेविल्स से ₹1.2 मिलियन प्रति सीजन
- 2011-2013: पुणे वॉरियर्स से ₹3 मिलियन प्रति सीजन
- 2014-2015: चेन्नई सुपर किंग्स से ₹3 मिलियन प्रति सीजन
यह बताता है कि मन्हास को खेल के साथ-साथ वित्तीय प्रबंधन का भी अनुभव है, जो BCCI जैसी संस्था के लिए बेहद जरूरी है।
मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर एक नजर में
मिथुन मन्हास का घरेलू करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 9714 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 45.82 रहा और 27 शतक उनके नाम दर्ज हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा, जहां उन्होंने 130 मैचों में 4126 रन बनाए और औसत 45.84 बनाए रखा। वहीं, टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 91 मुकाबलों में 1170 रन बनाए।
मन्हास ने अपने करियर के दौरान खुद को एक बहुपयोगी खिलाड़ी के तौर पर साबित किया। वह विकेटकीपिंग, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी और पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी तीनों भूमिकाएं निभाने में सक्षम रहे। इस तरह, मन्हास ना सिर्फ रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, बल्कि जरूरत पड़ने पर गेंद और दस्तानों से भी टीम के लिए योगदान देते रहे हैं।