Mohammed Shami IND vs SA: भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रविवार देर रात स्क्वॉड जारी किया। लेकिन इस टीम में कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम नहीं था, जिनकी वापसी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब ऐसा लगता है कि इन खिलाड़ियों का टीम इंडिया में दोबारा खेलना लगभग नामुमकिन हो गया है। कुछ के तो करियर को खुद उन्होंने ‘गेम ओवर’ मान लिया है।
और पढ़ें: T20 World Cup win: BCCI का बड़ा ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया को मिलेंगे ₹51 करोड़
हनुमा विहारी – संघर्ष के बाद भी अनदेखी (Mohammed Shami IND vs SA)
2022-23 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए कई बार संकटमोचक साबित हुए हनुमा विहारी का करियर भी रुक गया है। 32 साल के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में लंबे संघर्ष के बाद टीम में जगह बनाई थी और कई बार मैच बचाने वाली पारियां खेलीं, लेकिन अब वे चयनकर्ताओं की योजना में नहीं दिखते। लगातार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला है।
मोहम्मद शमी – फिट होने के बाद भी बाहर
टीम से सबसे बड़ा नाम जो बाहर रहा, वह है मोहम्मद शमी। रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। शमी ने हाल ही में खुद को पूरी तरह फिट बताया था और कहा था कि वे टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पर कुछ तीखे बयान भी दिए थे, जो शायद उनके खिलाफ चले गए। मैदान पर 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले शमी का बाहर रहना फैंस को भी हैरान कर रहा है।
अजिंक्य रहाणे – उपकप्तान से बाहर का रास्ता
कभी भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहे अजिंक्य रहाणे भी अब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। 2019 में जब साउथ अफ्रीका भारत आई थी, तब रहाणे उपकप्तान थे। लेकिन 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने के बाद से वे चयनकर्ताओं की नजरों से दूर हैं। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 159 रनों की शानदार पारी भी खेली थी, मगर चयनकर्ताओं का रुख नहीं बदला। 37 साल के रहाणे अब शायद वापसी की उम्मीद छोड़ चुके हैं।
उमेश यादव – अनुभव के बावजूद नहीं मिला मौका
कभी भारतीय गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे उमेश यादव अब टीम में अपनी जगह वापस पाने के लिए तरस रहे हैं। 38 साल के उमेश के नाम 170 टेस्ट विकेट हैं, लेकिन अब चयनकर्ताओं की योजनाओं में उनका नाम नहीं है। उन्होंने अक्टूबर 2024 में रणजी ट्रॉफी का आखिरी मैच खेला था। फिटनेस और उम्र दोनों ही अब उनके खिलाफ जाती दिख रही हैं। शायद यही वजह है कि वे खुद भी समझ चुके हैं कि दोबारा भारतीय जर्सी पहनना मुश्किल है।
मयंक अग्रवाल – कभी ओपनिंग का भरोसेमंद नाम
2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल को भी टीम में जगह नहीं मिली। 34 साल के इस ओपनर ने भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट खेले हैं, जिनमें चार शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन 2022 के बाद से वे टीम से बाहर हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया है। अब मयंक खुद भी मान चुके हैं कि वापसी की संभावना बेहद कम है।
आखिर सवाल यही – क्या इनका करियर खत्म हो गया?
टीम इंडिया में अब नई पीढ़ी को मौका दिया जा रहा है। उम्रदराज या पुराने खिलाड़ियों के लिए जगह लगातार कम होती जा रही है। ऐसे में इन पांचों दिग्गजों के लिए वापसी लगभग नामुमकिन लग रही है।
