Ross Taylor: क्रिकेट में कब कौन सा मोड़ आ जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक चौंकाने वाला फैसला न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने लिया है। 41 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास से वापसी का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बार कहानी में ट्विस्ट ये है कि वे न्यूजीलैंड के लिए नहीं, बल्कि अपनी मां की जन्मभूमि समोआ की ओर से खेलते नजर आएंगे।
सोशल मीडिया पर किया बड़ा ऐलान- Ross Taylor
रॉस टेलर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा,
“यह आधिकारिक है। मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि मैं नीली जर्सी पहनकर क्रिकेट में समोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा। यह सिर्फ खेल में वापसी नहीं है, बल्कि अपनी जड़ों, संस्कृति और परिवार का प्रतिनिधित्व करने का एक अनमोल मौका है।”
उनके इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। फैंस भी हैरान हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट से चार साल पहले संन्यास ले चुके टेलर एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे।
🚨 ROSS TAYLOR COMES OUT OF INTERNATIONAL RETIREMENT 🚨
– He will play for Samoa in the Asia-East Asia-Pacific T20 World Cup 2026 Qualifier 🔥
Taylor holds a Samoan passport attained through his mother’s heritage. pic.twitter.com/e4fuzYzLd0
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 5, 2025
2026 टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेलेंगे
रॉस टेलर अक्टूबर 2025 में ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप एशिया-पैसिफिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में समोआ की टीम का हिस्सा होंगे। यह टूर्नामेंट 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाइंग इवेंट है। इसमें तीन ग्रुप बनाए गए हैं और हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी। वहां से तीन टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी।
क्यों समोआ के लिए खेल रहे हैं टेलर?
आपको बता दें, रॉस टेलर की मां समोआ की रहने वाली हैं। इसी वजह से वह इस देश का प्रतिनिधित्व करने के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के जरिए वह अब अपने परिवार और संस्कृति को सम्मान देना चाहते हैं। साथ ही उनका मानना है कि अपने अनुभव को साझा कर वो टीम के युवाओं की मदद कर पाएंगे।
शानदार रहा है इंटरनेशनल करियर
रॉस टेलर का करियर आंकड़ों के हिसाब से बेहद शानदार रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कुल 450 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मुकाबले शामिल हैं।
- टेस्ट: 7684 रन, 19 शतक, 35 अर्धशतक
- वनडे: 8602 रन, 21 शतक, 51 अर्धशतक
- टी20: 1909 रन, 7 अर्धशतक
उन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, जबकि अंतिम टी20 मैच अप्रैल 2022 में खेला।
समोआ की टीम में जान फूंक सकते हैं टेलर
समोआ की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में पहुंचने के लिए शानदार प्रदर्शन किया। वानुआतु, कुक आइलैंड्स और फिजी जैसी टीमों को हराकर वे अगली स्टेज में पहुंचे हैं। ऐसे में टेलर की मौजूदगी से टीम को न सिर्फ अनुभव मिलेगा, बल्कि एक नई ऊर्जा भी देखने को मिल सकती है।