Shahid Afridi Dog Meat: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान अपनी बेबाकी और सीधी-साधी बातों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। कभी किसी खिलाड़ी की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते, तो वहीं किसी की गलती पर बेबाक टिप्पणी भी करते हैं। 2006 में हुए अपने एक पाकिस्तान दौरे के दौरान, इरफान ने उस समय के पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को एक फ्लाइट में ऐसे जवाब दिए कि अफरीदी बस सन्न रह गए। हाल ही में एक इंटरव्यू में इरफान ने उस मज़ेदार और तगड़े मोमेंट का खुलासा किया, जो क्रिकेट फैंस के लिए सुनना मज़ेदार और चौंकाने वाला दोनों था।
और पढ़ें: Asia Cup Top 5 Controversies: जब मैदान बना महाभारत! एशिया कप में हुए वो 5 झगड़े जो आज भी याद हैं
फ्लाइट में हुआ था दिलचस्प मुकाबला- Shahid Afridi Dog Meat
इरफान पठान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उस घटना का जिक्र किया, जब भारतीय और पाकिस्तानी टीम एक ही फ्लाइट से कराची से लाहौर जा रही थी। इस दौरान इरफान के बगल में पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक बैठे थे। तभी पीछे से शाहिद अफरीदी आए और उनका सिर थपथपाते हुए बोले, “बच्चे, कैसा है?”
इरफान ने जवाब दिया, “बच्चों जैसी हरकत है तेरी, तू कब से बाप बन गया? मेरी ना तेरी दोस्ती है, ना कोई खास जान-पहचान। फिर तू क्यों बदतमीजी करता है?” इस पर अफरीदी ने कुछ अपशब्द कहे, लेकिन इरफान ने तुरंत ही पलटवार किया।
कुत्ते के गोश्त पर चुटकी, अफरीदी के हो गए लाल
इरफान ने अब्दुल रज्जाक से पूछा, “यहां किस तरह का गोश्त मिलता है?” रज्जाक ने कुछ नाम बताए। तब इरफान ने मजाक में पूछा, “क्या कुत्ते का भी मिलता है?” रज्जाक ने आश्चर्य जताते हुए कहा, “इरफान, ऐसा क्यों बोल रहे हो?” इसके जवाब में इरफान ने अफरीदी की ओर इशारा करते हुए कहा, “इसने तो पक्का खाया है, तभी से भौंक रहा है।”
यह सुनकर अफरीदी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, उनकी आंखें लाल हो गईं, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पाए। इरफान ने कहा कि इस घटना के बाद अफरीदी को ये समझ आ गया कि जुबानी लड़ाई में वह उनसे जीत नहीं सकते।
2006 का दौरा था खास, हैट्रिक से मचाई थी सनसनी
यह वही पाकिस्तान दौरा था जब इरफान पठान ने टेस्ट मैच में हैट्रिक लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी सीरीज में दबी-सी नजर आए। इस प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय टीम का एक उभरता सितारा बना दिया था।
इरफान की बेबाकी सोशल मीडिया पर भी बरकरार
इरफान पठान मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। वे अपनी राय बेबाकी से रखते हैं और हाल ही में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है, जहां वे खुलकर बातचीत करते हैं। हालांकि उनकी इस बेबाकी ने उन्हें आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल से बाहर भी किया था, लेकिन फैंस उन्हें इसी सीधे और सच्चे अंदाज में पसंद करते हैं।
करियर के आंकड़े और शानदार प्रदर्शन
इरफान पठान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 1105 रन बनाए और 100 विकेट लिए। वनडे में उनके नाम 173 विकेट और 1544 रन दर्ज हैं, जबकि टी20 में उन्होंने 28 विकेट चटकाए। उनके प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट को कई मोर्चों पर मजबूती दी है।