Team India के ये 4 खिलाड़ी आए कोरोना की चपेट में, प्रैक्टिस सेशन रद्द, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी होगा बदलाव?

0
101
Team India के ये 4 खिलाड़ी आए कोरोना की चपेट में, प्रैक्टिस सेशन रद्द, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी होगा बदलाव?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आगाज तीन दिन के बाद होना है, लेकिन इससे पहले इस पर एक बड़ा खतरा मंडरा गया। सीरीज शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए। इसमें शिखर धवन समेत कई बड़े प्लेयर्स के नाम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब वेस्टइंडीज सीरीज पर खतरे के बादल छा गए। 

ये खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित

BCCI के एक बयान के मुताबिक 4 खिलाड़ी और 3 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और स्टैंडबाय नवदीप सैनी को कोरोना हुआ है। साथ ही  फील्डिंग कोच टी. दिलीप, सुरक्षा संपर्क अधिकारी बी. लोकेश और मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार भी वायरस की चपेट में आ गए। 

…तो वनडे मैच की तारीख में हो सकता है बदलाव

7 मेंबर के कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरी टीम इस समय आइसोलेशन में हैं। वहीं जिन खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वो होटल के दूसरे फ्लोर में शिफ्ट हो गए। इसके साथ ही आज से शुरू होने वाले टीम के प्रैक्टिस सेशन को भी कैंसिल कर दिया। बताया जा रहा है कि अब खिलाड़ियों का नए सिरे से RT-PCR टेस्ट होगा। अगर इस दौरान कुछ और खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो पहले वनडे की तारीख को भी बदला जा सकता है।

मयंक अग्रवाल की वनडे टीम में एंट्री

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे से लौटी भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं। 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। कोरोना संक्रमित होने के बाद अब शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के वनडे सीरीज खेलने की उम्मीद कम ही दिख रही है। वहीं जानकारी तो ये भी मिल रही है कि इस बीच मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में जोड़ लिया गया है। 

सोमवार को ही टीम इंडिया इस सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंची है। प्रैक्टिस शुरू करने से पहले खिलाड़ियों को 3 दिन होटल में क्वारंटीन रहना था। गुरुवार से टीम इंडिया को अभ्यास शुरू करना था, लेकिन ने इसमें खलल डाल दिया। फिलहाल प्रैक्टिस सेशन तो रद्द हो गया। अब देखना होगा कि क्या कोरोना की वजह से भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में भी कोई बदलाव किया जाता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here