Tilak Varma Birthday: आज भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार तिलक वर्मा अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने 2022 के आईपीएल ऑक्शन में इस अनजान नाम पर 1.7 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जिसने सभी को चौंका दिया। लेकिन मैदान पर तिलक की काबिलियत ने उन्हें टीम इंडिया के स्थायी सदस्य बनने का गौरव दिलाया। कई क्रिकेट पंडित उन्हें भविष्य का कप्तान मानते हैं।
साधारण परिवार से उठी बड़ी उड़ान- Tilak Varma Birthday
तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद में हुआ। उनके पिता नमबूरी नागराजू इलेक्ट्रीशियन थे और मां गायत्री देवी गृहिणी। बचपन से ही क्रिकेट तिलक के लिए शौक नहीं, बल्कि जुनून था। उनके पिता बताते हैं कि तिलक हमेशा प्लास्टिक बैट लेकर सोते थे। आर्थिक तंगी ने शुरू में उनके क्रिकेट करियर में बाधा डाली।
कोच सलाम बायश का योगदान
तिलक की किस्मत बदलने का श्रेय उनके कोच सलाम बायश को जाता है। एक दिन बरकस में टेनिस बॉल खेलते हुए बायश ने तिलक की टाइमिंग और हैंड-आई कोऑर्डिनेशन देखी और उन्हें अकादमी में खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। जब पता चला कि परिवार फीस नहीं दे सकता, तो बायश ने खुद सभी खर्च उठाने का वादा किया।
मेहनत और संघर्ष की कहानी
शुरुआती दिनों में तिलक रोज़ 10 किलोमीटर सफर करके कोच से मिलते और फिर 40 किलोमीटर दूर अकादमी जाते। लंबे और थकाऊ सफर को देखकर कोच ने परिवार से कहा कि अकादमी के पास शिफ्ट हो जाएं। 2013 में तिलक ने औपचारिक ट्रेनिंग शुरू की और जल्दी ही लोकल टूर्नामेंट्स में छा गए। 2014 में हैदराबाद की U14 टीम में जगह बनी।
जूनून और अभ्यास
तिलक रोज़ 12 घंटे से अधिक अभ्यास करते थे। U16 और U19 स्तर पर हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया। कूच बिहार और विनू मांकड़ ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाला साबित हुआ।
रणजी और आईपीएल में सफलता
2020 में रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद से डेब्यू किया। लगातार प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस ने 2022 में उन्हें 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा। डेब्यू सीजन में 14 मैचों में 397 रन बनाए। 2023 में भी उन्होंने 343 रन बनाकर अपनी क्षमता साबित की। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनका आत्मविश्वास उन्हें बाकी अनकैप्ड बल्लेबाजों से अलग बनाता है।
टीम इंडिया में प्रवेश
निरंतर प्रदर्शन ने 2023 में उन्हें वेस्टइंडीज़ दौरे पर भारतीय टी20 टीम में जगह दिलाई। डेब्यू मैच में 22 गेंदों पर 39 रन और दूसरे मैच में 51 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा।
एशिया कप 2025: करियर का टर्निंग पॉइंट
एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तिलक ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी की और भारत को खिताब जिताया। इस पारी के बाद उन्हें क्रिकेट जगत में “जनरेशनल टैलेंट” कहा जाने लगा
