ऐसी थी ‘विरुष्का’ की पहली मुलाकात, विराट ने कुछ इस तरह उड़ाया था अनुष्का का मजाक

ऐसी थी ‘विरुष्का’ की पहली मुलाकात, विराट ने कुछ इस तरह उड़ाया था अनुष्का का मजाक

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है। विराट कोहली 32 साल के हो गए है। वो इन दिनों आईपीएल के लिए यूएई में है। विराट की कप्तानी में आरसीबी की टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई कर गई है। शुक्रवार को आरसीबी का मैच हैदराबाद के साथ है। अगर आरसीबी की टीम मैच में हार जाती है, तो ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं अगर जीतने में कामयाब हो जाती है, तो आईपीएल 2020 का खिताब जीतने में एक कदम और करीब पहुंच जाएगी।

विराट के साथ यूएई में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी साथ मौजूद है। वो कई मैचों में नजर आ रही है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का कपल काफी फेमस है। क्रिकेट और बॉलीवुड की इस जोड़ी की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है। विराट और अनुष्का की जोड़ी जिसे उनके फैन्स ‘विरुष्का’ बुलाते है हर किसी की फेवरेट है। दोनों ही अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं का हिस्सा बने रहते है। एक तस्वीर से लेकर इनकी हर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है।

विराट-अनुष्का की पहली मुलाकात

2017 में इटली में दोनों ने शादी रचा ली थी जिसके बाद ये कपल हमेशा के लिए एक हो गए। अब दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। विरुष्का की लवस्टोरी तो हर किसी ने सुनी होगी। सभी को पता है कि विराट और अनुष्का पहली बार एक शैम्पू की एड शूट के दौरान मिले थे। लेकिन किसी को ये नहीं पता होगा कि दोनों के बीच जब पहली मुलाकात हुई थी तब क्या हुआ था। कुछ समय पहले खुद कप्तान कोहली ने इसके बारे में एक इंटरव्यू में बताया था।

इस वजह से नर्वस थे विराट कोहली

विराट कोहली ने बताया था कि जब वो पहली बार अनुष्का से मिलने वाले थे तो वो काफी नर्वस थे। उन्होनें बताया कि पहले उन्हें नहीं पता था कि वो अनुष्का के साथ काम करने वाले है, लेकिन जब उन्हें पता चला तो वो काफी घबरा गए। उन्हें लगा कि वो एक प्रोफेशनल एक्टर के साथ स्क्रीन कैसे शेयर करेंगे। लेकिन जब अनुष्का उनके सामने आईं तो उन्होनें कई अजीबों-गरीब जोक्स मारे, जो अनुष्का को कुछ खास पंसद नहीं आए। जिसके बाद विराट और परेशान हो गए।

विराट ने आगे बताया था कि जब वो अनुष्का से मिले तो उस समय उन्होनें हील्स पहन रखीं थी। जिस वजह से अनुष्का काफी लंबी लग रही थी। दोनों जब साथ चल रहे थे तो विराट उनके आगे छोटे लग रहे थे। इसको लेकर भी विराट ने उनका मजाक बनाया। विराट ने कहा कि मैनें मान लिया कि उस समय मेरा जो व्यवहार था वो काफी बेवकूफी भरा था।

टीम इंडिया के कप्तान ने आगे कहा था कि भले ही उनकी पहली मुलाकात की अच्छी ना रही हो, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया। ये एड की शूटिंग 3 दिनों तक चली थी। इस दौरान वो काफी अच्छे दोस्त बन गए थे और वक्त के साथ उन्हें एहसास हो गया कि वो दोनों काफी हद तक एक जैसे हैं और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। इसलिए दोनों ने हमेशा के लिए एक होने का फैसला ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here