IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली ने 135 रनों की शानदार पारी खेली। उनके बल्ले से निकला ये शतक फैन्स के लिए किसी जश्न से कम नहीं था। लेकिन इसी जश्न के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने मैदान की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। कोहली जैसे ही शतक बनाकर आगे बढ़े, स्टेडियम में बैठा एक फैन अचानक बाउंड्री लाइन लांघकर मैदान में घुस आया और सीधा दौड़ते हुए उनके पैरों में गिर पड़ा।
कोहली खुद इस घटना से कुछ पल के लिए डर गए, क्योंकि उन्हें बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि कोई पीछे से इतनी तेजी से उनके पास आ रहा है। कुछ ही सेकेंड में सिक्योरिटी टीम ने पहुंचकर फैन को काबू किया और बाहर ले गई। पुलिस भी मैदान में उतर आई और उसे हिरासत में ले लिया। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि फैन आखिर है कौन और अभी कहां है?
कौन है कोहली के पैर छूने वाला फैन? (IND vs SA)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शख्स का नाम सौविक है। बताया गया कि उसने अपनी बचत से टिकट खरीदा था और मैच देखने रांची पहुंचा। सौविक इससे पहले भी क्रिकेट के दीवानेपन में लंबा सफर कर चुका है वह एक बार चेन्नई साइकल से सिर्फ इसलिए गया था ताकि IPL का मैच देख सके।
हालांकि फिलहाल यह जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन यह साफ नहीं है कि उसे बाद में रिहा किया गया या नहीं। परिवार वालों ने बताया कि सौविक को सिर्फ कोहली के पैरों को छूने की इच्छा थी, हिंसा या नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
बार-बार सामने आती ऐसी घटनाएं
विराट कोहली के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ। इससे पहले भी कई फैन्स सुरक्षा घेरा तोड़कर उनसे मिलने मैदान में पहुंच चुके हैं। हालांकि इन घटनाओं में ज्यादातर फैन्स का इरादा सिर्फ अपने स्टार से मिलने का होता है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह गंभीर चिंता का विषय बन जाता है।
क्योंकि भीड़ में कोई भी घुसपैठ जोखिम भरा होता है खिलाड़ी की सुरक्षा से लेकर मैच संचालन तक सब प्रभावित हो सकता है।
मैदान में घुसने पर सजा क्या हो सकती है?
हालांकि ICC और BCCI की तरफ से मैदान में घुसने पर कोई तय सजा तय नहीं है, लेकिन अलग-अलग देशों और सुरक्षा टीमों के हिसाब से एक्शन लिया जाता है।
1. भारी जुर्माना
कुछ मामलों में सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है, लेकिन कई बार जुर्माना बेहद भारी होता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय फैन पर 6.5 लाख रुपये का जुर्माना लगा था, जब वह मैदान में कूद गया था।
2. गिरफ्तारी और जेल
सिक्योरिटी टीम ऐसे व्यक्ति को तुरंत पुलिस के हवाले कर देती है। रांची की घटना में भी सौविक को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था।
3. स्टेडियम बैन
कई बार ऐसे लोगों पर भविष्य में किसी भी मैच को देखने पर प्रतिबंध भी लगाया जाता है।




