IPL: बारात सजने से पहले जब क्रिकेटर को उठा ले गई थी पुलिस

0
240
IPL: बारात सजने से पहले जब क्रिकेटर को उठा ले गई थी पुलिस

 इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानि आईपीएल (IPL) क्रिकेट का वो त्योहार जिसमें भारत के साथ-साथ विदेशी क्रिकेट खिलाडी भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लेते हैं. आईपीएल जिसकी कई सारी यादें हैं तो वहीं कुछ ऐसी घटना भी हुई जिसे एक कड़वी याद के रूप में देखा जाता है और वो साल 2013 का स्पॉट फिक्सिंग कांड. जहाँ इस कांड में  एस श्रीसंत (S Sreesanth) और अजीत चंदीला (Ajit Chandila) और अंकित चव्हाण (Ankit Chavan) फंसे थे और तो वहीं ये कांड उस समय हुआ जब अंकित की बारात सजने वाली थी लेकिन शादी से पहले उन्हें पुलिस उठाकर ले गयी. 

Also Read-Shikhar Dhawan: शिखर धवन को क्यों ना मिले एक और चांस… हर बार खुद को किया है साबित, IPL में भी दिखेगा द.

2 जून को होनी थी अंकित की शादी 

2013 में अंकित राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते थे और इस दौरान ही वो IPL फिक्सिंग कांड (IPL fixing scandal) में फंसे. लेकिन इस कांड से पहले अंकित की उनकी गर्लफ्रेंड नेहा से शादी तय हो चुकी थी जहाँ 2013 का आईपीएल फाइनल 26 मई को खेला जाना था तो वहीं इसके बाद 2 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले थे। उनकी शादी की लगभग सभी तयारी हो चुकी थी. जहाँ उनकी शादी के लिए कार्ड छप चुके थे, निमंत्रण जा चुका था लेकिन इसी बीच उनक नाम स्पॉट फिक्सिंग कांड आ गया और शादी की सभी तयारी धरी की धरी रह गयी. 

शादी से पहले तिहाड़ में हुए बंद 

फिक्सिंग कांड में फंसने के दौरान एंटी करप्शन यूनिट ने उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कर दिया और इस बीच उन्हें शादी की तैयारियों में लगे पैसे की चिंता हुई और तय हुआ कि शादी होगी और अंकित ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की।

शादी के लिए दायर की जमानत याचिका 

पहली सुनवाई में अंकित की तरफ से कोर्ट में पक्ष रखा गया कि उनकी 2 जून की शादी पहले से तय है। ऐसे में अगर शादी नहीं हुई तो यह उनकी और मंगेतर की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेगा लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा ने कहा कि इस आरोप में सामाजिक भावनाओं के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे में जमानत नहीं दी जा सकती है।

दूसरी बार मिली शादी के लिए जमानत 

इसके बाद दोबारा अंकित के वकील जमानत याचिका दायर की। शादी के कार्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ चव्हाण की मंगेतर के भाई ने भी एक हलफनामा दिया और बताया कि शादी के लिए बुकिंग और अन्य सभी तरह की तैयारियां हो चुकी हैं। ऐसे में कोर्ट ने इस बार उनकी जमानत को मंजूर कर लिया।कोर्ट ने जमानत देने के साथ ही अंकित पर कई तरह की शर्ते भी लगाई। जिसमें क्रिकेटर से कहा गया कि वह मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं करेंगे। इसके अलावा उनकी शादी पर नजर रखी जाएगी। इसके बाद अंकित को शादी से दो दिन पहले 31 मई को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया।

पुलिस वाले हुए शादी में शामिल 

अंकित चव्हाण ने जहाँ अपनी शादी में कई बड़े-बड़े क्रिकेटरों और  फिल्मी हस्तियों को बुलाया था तो वहीं फिक्सिंग कांड में फंसने के बाद कोई भी उनकी शादी में शामिल नहीं हुए। सिविल ड्रेस में पुलिस की मौजूदगी में फिर अंकित की शादी हुई। शादी के बाद अंकित ने फिक्सिंग के आरोपों को हटाने की लड़ाई  लड़ाई। इसके बाद 26 जुलाई 2015 को अंकित के साथ बांकी दो अन्य खिलाड़ियों पर से दिल्ली की एक कोर्ट ने सभी आरोपों को हटा दिया गया लकिन करियर बर्बाद हो गया. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here