उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चार विक्रमादित्य मार्ग पर सरकारी बंगला मिला हुआ था जिसमें उनके द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आ रहा है। सरकारी आवास में तोड़फोड़ करने के मामले में यूपी का राज्य संपत्ति विभाग अखिलेश यादव के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है। राज्य संपत्ति विभाग की पहली रिपोर्ट के मुताबिक आवास में तोड़फोड़ की गई है।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
जिसके बाद इस रिपोर्ट को सीएम कार्यालय के लिए भेज दिया गया है। बंगले में की गई तोड़फोड़ में कितना नुकसान हुआ है यह जानने के लिए लोक निर्माण विभाग की मदद ली जाएगी। राज्य संपत्ति अधिकारी ने सहायता के लिए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के लिए पत्र लिखा है। बंगले में हुई तोड़फोड़ से नुकसान का आकलन होने के बाद इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में भेजी जाएगी।
आपको बता दें, राज्य संपत्ति विभाग ने अपनी रिपोर्ट में जो आकलन किया है उसके मुताबिक राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से बंगले के निर्माण के लिए 1.70 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। इसके साथ ही 31 मार्च से पहले खर्च ना होने के कारण इस धनराशि में से 81 लाख रुपये को लैप्स कर दिया गया था। जिसके बाद विभाग की ओर से बंगले के लिए लगभग 89.99 लाख रुपये दिए गए हैं।
वहीं एसपी के कोषाध्यक्ष और आर्किटेक्ट संजय सेठ की देखरेख में इस बंगले की निर्माण कार्य पूरा किया गया है। चार विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित इस सरकारी बंगले को तैयार करने में लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं।
बंगले में क्या-क्या टूटा
राज्य संपत्ति विभाग ने रिपोर्ट दी है उसके मुताबित अखिलेश के बंगले में से किचन, छत, बाथरूम सहित लॉन के सामान निकाले गए हैं। इसके साथ ही कई जगहों पर फाल सीलिंग तोड़कर बिजली के सामानों के भी निकाला गया है। वहीं बाथरूम की फिटिंग, किचन में सिंक, एसी के स्विच बोर्ड, लॉन में लगे बेंच, बाथरूम की टोटियां को भी निकाल लिया गया है। इसके साथ ही सरकारी आवास में बना स्विमिंग पूल, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, बना जिम तक को तौड़ दिया है।