फिल्म वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म ने अभी तक 77.83 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है। फिल्म के सीन में स्वरा भास्कर को मास्टरबेशन करते दिखाया गया गया है। जिसे लेकर स्वरा काफी विवादों में घिर गयीं थी। लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर। बता दें कि सीन को लेकर स्वरा ने रिया कपूर को एक मैसिज भी भेजा था।
एक निजी वेब साइट को दिए गए इंटरव्यू में स्वरा ने कहा ये सीन करना आसान नहीं था। वह बहुत नर्वस थीं। स्वरा ने बताया कि सीन को बैंकाक में शूट किया गया था। अपनी नर्वसनेस को ख़त्म करने के लिए स्वरा भास्कर ने शशांक से कहा थी कि ”सीन को थोड़ा फनी बनाकर शूट करते हैं सीरियस नेस में वह इस सीन शूट नहीं कर पायेगी” शूट ख़त्म होने के बाद स्वरा भास्कर ने रिया कपूर को सब अच्छे शूट हो गया है की जानकारी मैसेज से दी थी। क्युकी रिया उस वक्त वह मौजूद नहीं थी।
बता दें कि स्वरा भास्कर को इस सीन के लिए लोगों ने काफी भला बुरा कहा है वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा हैं। स्वरा ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए उन्हें बिका हुआ बता दिया हैं। वहीं उनकी माँ ने स्वरा का साथ देते हुए लोगों को करारा जवाब दिया हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यह अभी ऐसे विषयों पर बात नहीं की जाती है। लेकिन फिल्मों में अब सच को दिखाया जाने लगा है। और इसे अपनाने में हमें थोड़ा वक्त लगेगा पर पर हम इसे नकार भी नहीं सकते।
बता दें कि सोनम और स्वरा बॉलीवुड में बेस्ट फ्रेंड मानी जाती हैं। और उनके बीच भी हर बेस्ट फ्रेंड की तरह सलमान और शाहरुख को लेकर छोटा मोटा झगड़ा होता रहता हैं।