नैरोबी। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में मंगलवार को एक सरकारी भवन को निशाना बनाकर किए गए कार बम हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए जबकि 20 अन्य घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी सोमालिया में सक्रिय इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल शबाब ने ली है।
मोगादिशु के मेयर के प्रवक्ता अब्दीफतह उमर हलाने ने बताया कि कार बम विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं। विस्फोट के कारण वदाजीर जिला मुख्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस विस्फोट में 10 से अधिक कारें नष्ट हो गईं। अल शबाब ने कहा कि उनका लक्ष्य सरकारी अधिकारी थे।
संगठन के सैन्य ऑपरेशन के प्रवक्ता अब्दिआसिस अबू मुसाब ने कहा कि वदाजीर जिला भवन पर आत्मघाती कार बम हमला किया गया था जिसमें अधिकारी और कर्मचारी होते हैं। मौके पर मृत लोगों में अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। हम मृतकों की संख्या बाद में बतायेंगे बता दें कि गत सप्ताह अल शबाब के लड़ाकों ने मोगादिशु में एक होटल और पास के एक रेस्तरां में कार बम विस्फोट करके 19 लोगों को मार डाला था।
गौरतलब है कि अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन अल शबाब सोमालिया की संघीय सरकार के नियंत्रण वाले मोगादिशु और अन्य इलाकों में अक्सर हमला करता रहा है। ये संगठन पश्चिमी समर्थित सरकार को हटाना चाहता है और अफ़्रीकी संघ के शांति सैनिकों को बाहर करना चाहता है। साथ ही उसका लक्ष्य देश में कठोर इस्लामिक कानून लागू करना है।