दिल्ली में एक उबर कैब ड्राइवर को अश्लील हरकत के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि कैब ड्राइवर महिला यात्री के सामने हस्तमैथुन कर रहा था। आरोपी ड्राइवर महिला को एयरपोर्ट से लेकर आ रहा था। ड्राइविंग के समय गाड़ी की स्पीड बार-बार घटती बढ़ती को होने पर महिला को शक हुआ और जब महिला ने आगे की तरफ झांक कर देखा तो वह चौंक गई।
ड्रावर के पेंट की जिप खुली हुई थी वह एक हाथ से ड्राइविंग कर रहा था और दूसरे हाथ से हस्तमैथुन कर रहा था। महिला द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने कैब ड्राइवर को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच करने के बाद मालुम चला कि ड्राइवर का लाइसेंस भी फर्जी है। इसके बाद इस चूक के कारण ऐप बेस्ड कैब सर्विस ऊबर के सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
पुलिस ने बताया कि यह मामला 15 अप्रैल का है। महिला एयरपोर्ट से ऊबर में बैठी थी। रात के समय महिला को अकेला पाकर ड्राइवर उसके सामने हस्तमैथुन करने लगा। महिला ने उसको देखा पर वह सुनसान इलाके की वजह से चुप रही लेकिन जब गाड़ी जनपथ के पास पहुंची तब महिला को पुलिस की पिकेट दिखाई दी।
जिसके बाद महिला ने गाड़ी रोकने को कहा पर महिला को पुलिस के पास जाते देख ड्राइवर को शक हो गया कि वह उसकी शिकायत करने जा रही है। जिसके बाद वह अपनी गाड़ी को भगा ले गया। लेकिन महिला के पास उसकी गाड़ी के नंबर के साथ उसका नाम भी था। जिसकी सहायता से दिल्ली पुलिस ने रात में ही सर्च ऑपरेशन चलाकर कैब ड्राइवर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। जिसके बाद ड्राइवर को अगले दिन कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने उसकी एक दिन की रिमांड ली।
यह मामला 14 अप्रैल की रात करीब 10.45 का है। पुलिस ने पहले तो महिला के बयान पर कैब ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज किया। जिसके बाद थाने से जमानत हो सकती है पर पुलिस को उसी समय आरोपी को जेल भेजने का एक और पुख्ता मामला मिल गया। जांच के दौरान पता चला कि उसका ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी है। इसके बाद मामले को आईपीसी की धारा 420 के तहत दर्ज करके ड्राइवर को जेल भेज दिया। पुलिन ने बताया कि, आरोपी ड्राइवर का नाम शौकीन खान है। वह मेवात का रहने वाला है लेकिन आरोपी का इससे पहले कोई भी आपराधिक रिकॉड नहीं मिला है।