त्रिनिदाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी मौजूदा सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाना है। लेकिन बारिश की वजह से अभी तक टॉस भी नहीं हो सका है। इसी तरह पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। हालांकि पहले मैच में भारतीय ओपनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसे दोहराने के इरादे से टीम इंडिया एक बार फिर मैदान पर उतरेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार के बाद भारत जीत के लिए बेताब है।
बारिश में धुल गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत के दोनों ओपनरों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। चैंपियंस ट्रॉफी के अपने फॉर्म को जारी रखते हुए धवन ने 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके अलावा लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने भी अर्धशतक लगाया था। वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी अपने बेहतर फॉर्म में होने के संकेत दिए थे।
मध्यक्रम अब भी चिंता का विषय
हालांकि भारतीय टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी अब भी चिंता का विषय बना हुई है। युवराज सिंह लगातार अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं, चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच के अलावा युवराज अब तक खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं, ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत को स्थान दिया जा सकता है। पूर्व कप्तान धोनी के बल्ले से भी लंबे समय से रन नहीं निकल रहे हैं।
वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले वनडे में डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव पर भी सबकी निगाहें होंगी। उमेश यादव ने भी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम के पास अनुभव की कमी है। टीम पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है, हालांकि कैरीबिइन टीम का अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी सीधे विश्वकप 2019 में पहुंचने का रास्ता बहुत कठिन है।