नई दिल्ली। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पिछले बहुत समय से अटकलें लगाई जा रही है। अब इस बात को सभी जान चुके हैं कि ये स्टारकिड करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म से बॉलीवुड में इंट्री कर रही है। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इनकी डेब्यू फिल्म का नाम क्या होगा।
दरअसल ऐसी भी चर्चा है कि जाह्नवी अपना डेब्यू मराठी की सुपरहिट फिल्म सैराट के ऑफिशल हिंदी रीमेक से करेंगी। वहीं ऐसी खबर आई थी कि वह स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से करियर की शुरूआत करेंगी। जबकि सूत्रों की मानें तो जाह्नवी ने करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन्स के साथ मिलकर तीन फिल्मों के समझौते पर साइन किया है।
आदित्य चोपड़ा की तरह ही करण जौहर भी अब नए अभिनेताओं के साथ तीन फिल्मों के समझौते पर साइन करने का प्लान बना रहे हैं। हाल के दिनों में जब श्रीदेवी से उनकी बेटी जाह्नवी के बॉलीवुड में आने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने जवाब दिया था कि जाह्नवी स्टूडेंट ऑफ द इयर-2 करना चाहती थी, शुरूआत में मै इसके पक्ष में नहीं थी। मुझे ऐसा नहीं लगता है कि यह एक अच्छी इंडस्ट्री नहीं है और मैं भी इसी का एक हिस्सा हूं। लेकिन एक पैरंट होने की वजह से मैं उसे शादीशुदा देखना चाहती हूं। साथ ही मेरे लिए उसकी खुशी बहुत मायने रखती है और अगर वह अभिनेत्री के किरदार में सफल होती है तो यह मेरे लिए महान बात होगी।
उसके बाद श्रीदेवी ने कहा कि पहले मैं अपनी बेटियों जाह्नवी और खुशी को पार्टियों और प्रीमियर में अपने साथ ले जाती थी जिससे लोग को लगता था कि मैं उन्हें प्रमोट कर रही हूं। लेकिन हकीकत यह है कि मैं अपने बच्चों के साथ गर्व महसूस करती हूं। अब हमें सिर्फ ऑफिशियल कंर्फमेंशन का इंतजार है कि किस फिल्म से जाह्नवी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।