जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जवान सलीम की जान लेने वाले आतंकियों से पुलिस और सुरक्षाबलों ने कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या का बदला ले लिया है। कुलगाम में चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं सेना के एक जवान के घायल होने की खबर है।
जानकारी है कि तीनों मारे गए आतंकी उसी आतंकी संगठन का हिस्सा हैं जिन्होंने शुक्रवार रात ट्रेनी कांस्टेबल सलीम को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि आतंकियों के जिस ग्रुप ने हमारे जवान सलीम के साथ बर्बरता की थी
कुलगाम के खुदवानी क्षेत्र के वानी मोहल्ले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गये हैं। मारे गए आतंकियों के नाम उमर रशीद, सुहेल और पाकी है। मारे गये आतंकियों के पास से 3 हथियार भी बरामद हुए हैं।
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम में छुट्टी पर घर आये ट्रेनी पुलिसकर्मी की आतंकियों ने अगवा कर हत्या कर दिया था। जिसके बाद सेना और पुलिस की कई टीम इन आतंकियों की तलाश कर रही थी। खुदवानी क्षेत्र के वानी मोहल्ले में देर रात से ही घेराबंदी की गयी और सुबह सेना और पुलिस की कई टीम को ये बड़ी कामयाबी मिली।
इस ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस और 1 आरआर के जवान शामिल हैं। सुरक्षाबलों और पुलिस टीम को खबर मिली थी कि तीनों आतंकी एक घर में छुपे हुए थे। सुरक्षाबलों ने मूवमेंट की भनक लगते ही आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसका मुंहतोड़ जवाब सेना और जम्मू पुलिस की टीम ने दिया।
जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने छुट्टी पर घर आए पुलिसकर्मी सलीम शाह की अपहरण के बाद हत्या पिछले साल अक्टूबर महीने में मुठभेड़ में मारे गए जैश कमांडर व पाकिस्तानी आतंकी आदिल पठान का बदला लेने के लिए की। दरअसल, जिले के मुतलहामा गांव में शुक्रवार देर रात को आतंकियों का एक दल अब्दुल गनी शाह के घर में जबरन दाखिल हुआ। वे बेटे मोहम्मद सलीम शाह को अगवा कर अपने साथ ले गए और हत्या कर दी।
सलीम पुलिस में एसपीओ था और हाल ही में कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत हुआ था। कठुआ में ट्रेनिंग लेने के बाद उसकी पुलिस लाइन पुलवामा में तैनाती थी। वह कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया था। जिला पुलिस लाइन पुलवामा में सलीम को श्रद्धांजलि दी गयी। फिलहाल, पुलिस हर तरह की छानबीन कर रहा है।