ऐक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अब हॉलिवुड में अपना जलवा बिखेरेंगे। कहा जा रहा है कि हॉलिवुड के लिए वह मानसिक रूप से तो तैयार हैंं हींं, वह अन्य तैयारियों में भी जुट गए हैं। कहा जा रहा है कि हॉलिवुड के एक प्रोड्यूसर की नजर टाइगर श्रॉफ पर पड़ी है। लॉरेंस कैसानॉफ नाम के प्रोड्यूसर टाइगर से इतना इंप्रेस हो गए है कि वे अपनी एक फिल्म पर फाइनल डिसकशन करने के लिए श्रॉफ से मिलने मुंबई आ चुके हैं।
बता दें कि हॉलिवुड के सुपरहिट ‘मॉर्टल कॉम्बैट’ फिल्म सीरीज़ के प्रड्यूसर हैं लॉरेंस कैसानॉफ। और दोनों के बीच मुंबई के एक होटल में अब तक इस मामले पर कई मीटिंग्स हो भी चुकी है। यही नहीं, सूत्रों का कहना है कि अबतक श्रॉफ से मिलने के लिए कैसानॉफ के अलावा हॉलिवुड के फेमस स्टूडियो के हेड लैरी और फिल्म ‘बैटमैन’ सीरीज़ के राइटर सीन कैथरीन डेरेक भी टाइगर से मिलने मुंबई आ जा चुके हैं। गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय ग्रोवर भी इन मीटिंग्स के दौरान टाइगर के साथ मौजूद थे।
कहा जा रहा है कि संजय ने ही हॉलिवुड फिल्म मेकर्स को किसी नए चेहरे को कास्ट करने की सलाह दी थी और अपने बचपन के दोस्त टाइगर को इस फिल्म में लीड रोल के लिए पेश किया था। दरअसल टाइगर में इंटरनेशनल लुक है और वह मार्शल आर्ट में भी माहिर हैं। इस किरदार के लिए उनकी उम्र भी सही है।
जानकारी दे दें कि संजय ग्रोवर हॉलिवुड के एक स्टूडियो ‘मेट्रो गोल्डविन मायर’ में स्पेशल प्रॉजेक्ट के डायेक्टर के तौर पर कई साल तक काम कर चुके हैं। वह ‘द हॉबिट’ ‘द ज़ू कीपर’ ‘फेम’ ‘क्रीड’ और ‘जेम्स बॉन्ड’ जैसी कई प्रोडक्शन से जुड़े रहे हैं। उधर, सिद्धार्थ आनंद हॉलिवुड फिल्म ‘रैंबो’ के हिंदी रीमेक बना रहे हैं जिसमें मुख्य किरदार टाइगर ही निभा रहे हैं।