आज के युवाओं को अगर एक विवादित ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के बारे में पूछेंगे, तो शायद ही ऐसे कोई होगा।जो सोशल मीडिया से जुड़ा हो और उसे ऑल्ट बालाजी के बारे में न पता हो ऑफ्कोर्स टीवी पर तुलसी, पार्वती, गौरी जैसे किरदारों की बहार लाकर खुद को कट्टर हिंदूवादी और सनातनी कहने का दावा करने वाली बालाजी टेलीफिल्म की मालकिन एकता कपूर ही ऑल्ट बालाजी की भी मालकिन थी क्यों कहा हमने तो फिल्हाल सूचना प्रसारण मंत्रालय ने ऑल्ट बालाजी को बैन कर दिया है।
क्योंकि एकता कपूर इस प्लेटफोर्म पर टीवी से उलट तुलसी पार्वती नही बल्कि ओटीटी के फ्री गाइडलाइंस का फायदा उठाकर जो अश्लीलता परोस रही थी, जो गंदगी उन्होंने फैलाई उसके खिलाफ ही एक्शन लिया गया था। अब एक दुकान बंद हो गई तो एकता कपूर पहुंच गई अपनी दूसरी दुकान लगाने सीधे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के द्वारे पर क्या है।
धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा
दरअसल बाघेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने भारत में हिंदुओं को एकजुट करने पर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए सनातन एकता पदयात्रा 7 नवंबर से 10 दिनों तक 170 किलोमीटर की पदयात्रा दिल्ली से शुरू की थी जिसका समापन 16 नवंबर को मथुरा वृंदावन में हुआ। इन दस दिनों की यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली की 15 किलोमीटर, हरियाणा की 82 किलोमीटर और फिर बाकि की यात्रा यूपी की उन्होंने पैदल चल कर ही की, और यात्रा को दसवें दिन वंदावन में जय श्री राम के नारे के साथ उनका भव्य समापन चारधाम मंदिर परिसर में अंतिम आरती के साथ खत्म हुआ।
हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प
इस यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री ने 7 बड़े संकल्पों को दोहराया, जिसमें भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया, हिंदू समाज को संगठित करने और एकता बनाने का, गौ-संरक्षण और हिंदू धर्म की रक्षा का संकल्प, सनातन परंपराओं का फिर से मजबूती से उत्थान, लव-जिहाद और धर्मांतरण के प्रति हिंदू युवाओं को जागरूक किया जायेगा, नशा-मुक्त समाज का निर्माण किया जायेगा, देश के सभी हिंदू युवाओं को धर्म से जोड़ने का संकल्प शामिल है। धीरेंद्र शास्त्री की इस यात्रा में सबसे ज्यादा चर्चित अगर कोई रहा तो वो है बालाजी टेलीफिल्म की मालकिन एकता कपूर।
यूजर्स के निशाने पर एकता
जिन्होंने मंच पर सनातन धर्म की पवित्रता और उसके विचारों को बनाये रखने और उसे बढ़ावा देने का दावा दिया। एकता कपूर के धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में आने के बाद से एकता यूजर्स के निशाने पर आ गई है। एकता कपूर ने अपने शोज में किरदारों के नाम हिंदू देवी देवताओं के नाम पर रखे जाने को लेकर कहती नजर आ रही है कि वो एक कट्टर हिंदू है..सबसे पहले एक सनातनी भारतीय है। वहीं दूसरी तरफ एकता कपूर के साथ साथ बॉलीवुड एक्टर शिल्पा शेट्टी भी नजर आ रही है।
पोर्न वीडियो बना कर बेचने के बिजनस
जो कि बाबा के साथ जमीन पर बैठी नजर आ रही है जो ये दिखाने की कोशिश कर रही है कि वो भी भारतीय संस्कृति और परंपरा का पूरा समर्थन करती है..लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि एक तरफ एकता कपूर है..जिनकी ऑल्ट बालाजी को जुलाई 2025 में इसलिए बैन कर दिया गया क्योंकि वो अपने टैनस पर अश्लीलता की हद कर गंदगी फैला रही थी, तो दूसरी तरफ शिल्पा शेट्टी है..2021 में जिनके पति राज कुंद्रा का पोर्न वीडियो बना कर बेचने के बिजनस के बारे में भी खूब चर्चा हुई थी..बेचारी शिल्पा शेट्टी के लिए उस वक्त मुंह छिपाना तक मुश्किल हो गया था।
सनातनी परंपरा के साथ खिलवाड़
इस आरोप के जवाब देते देते बेचारे की हालात खराब थी.. करीब 64 दिनों बाद वो जेल से निकले थे.. शिल्पा ने धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी यात्रा जरूर सफल होगी..क्योंकि उन पर हनुमान जी का हाथ है। वो जरूर जितेंगे। उनकी सच्ची श्र्द्धा ही उन्हें जितायेगी। एकता कपूर और शिल्पा शेट्टी जैसे लोग देश की संस्कृति और सनातनी परंपरा की बातें करते है जिन्होंने असल में सबसे ज्यादा खिलवाड़ हमारे सनातनी परंपरा से किया है। जितनी गंदगी इन्होंने फैलाई है। उसे वो शायद कभी समेट ही न पाये तो सोचा क्यों न धीरेंद्र शास्त्री जी की बहाई सनातनी गंगा में ही हाथ धोकर अपने आप को पवित्र बनाने का ढोंग तो कर ही सकते है।
वैसे भक्ति के नाम पर ढोंग कोई नया नहीं है एक वीडियो और सोशल मीडिया पर देख सकते है। हालांकि इसकी सत्यता की घोषणा नहीं करते हम लेकिन वीडियो में जो आपको जो जोड़ा दिख रहा है ये आपको गेरूआ वस्त्र में बाबा धीरेंद्र शास्त्री की सनातन यात्रा में आगे आगे चलते दिखाई देंगे लेकिन इनका विवाद ज्यादा उछला नहीं अब इसके पीछे कौन हो सकता है। ये शायद बताने की भी जरूरत नहीं है। जब ऐसे ऐसे लोग सनातन और धर्म की रक्षा करने के लिए आवाज उठाते है तो बेहद हाय्स्पद लगता है।
