जौनपुर। उत्तर प्रदेश में वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक विश्वजीत महापात्र ने कहा है कि सभी जिलों में हिस्ट्रीशीटरों, माफ़िया गैंग चलाने वालों और जो लगातार गैरकानूनी कार्यो में लिप्त रहते है। उनकी फिर से एक बार स्क्रीनिंग कर उन्हें शीघ्र ही जेल भेजा जाएगा।
आज महापात्र ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्व जो पर्दे के पीछे से अपना गैरकानूनी काला कारोबार संचालित कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके साथ ही उनके आकाओं को भी जेल भेजा जायेगा। जिनके इशारे पर ये सब खेल चल रहा है। जो अभी तक पैरोल पर छुटे हुए बदमाश फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी स्पेशल अफसरो की ड्यूटी लगाई जाएगी।
मिलने-जुलने वालों पर सख्त निगाह
उन्होंने कहा कि ऐसे फरार अपराधी जो हार्डकोर की श्रेणी में आते हैं। उनकी लोकेशन के लिए सर्विलांस यूनिट पर लगातार कार्य कर रही है। उनके घर परिवार के साथ ही उनके हर मिलने जुलने वालो के ऊपर भी सख्त निग़ाह रखी जा रही है।
5 से 10 के बीच में अधिक अपराध की घटनाएं
अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि ऐसा देखने में आ रहा है कि अपराध की घटनायें ज्यादातर शाम पांच बजे से लेकर रात 10 बजे के बीच घट रही हैं। ऐसे में ज़ोन के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह इस समय ज़्यादा से ज़्यादा खुद पेट्रोलिंग करवायें और अलर्ट रहें। साथ ही यह भी ताक़ीद की गयी है कि एक SP रैंक का अधिकारी बीच-बीच में अपने-अपने जिले में नाइट पेट्रोलिंग भी करता रहेगा।
वाराणसी में देशी और विदेशी की सुरक्षा बहुत जरूरी
पुलिस अधिकारी ने कहा कि विशेषकर वाराणसी में देश दुनिया के लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है।ऐसे में शहर के लोगों के साथ ही विदेशी मेहमानों की भी सुरक्षा बहुत ज़रूरी है। इसके लिए अधीनस्थों को ये निर्देश दिया गया है कि विदेशी सैलानियों की आवाजाही वाले इलाकों में सुरक्षा और चौकसी विशेष रूप से बरते।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए ट्रैफिक अधिकारियो से हर महीने रिपोर्ट मांगी जाएगी कि उन्होने क्या नए कार्य किये और इसकी लगातार समीक्षा होती रहेगी।