पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी सत्ता में आ गई है। इस पार्टी से ये उम्मीद थी कि भारत के साथ रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए ये पार्टी काम करेगी। इमरान खान ने अपने पहले संबोधन में कहा था कि अगर भारत एक कदम आगे बढ़ाएगा तो हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे। लेकिन अब लग रहा है कि दोनों देशों के बीच में सीमापार और आतंकवाद से होने वाली घुसपैठ को लेकर ये तनातनी जल्दी खत्म होने वाली नहीं है। दोनों देशों के बीच वार्तो को लेकर सोमवार को विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने स्थिति स्पष्ट की है।
आपको बता दें कि वीके सिंह ने कहा है कि ‘क्या आप सभी बदलाव की उम्मीद करते हैं। यदि किसी शख्स को सेना खड़ी करती है तो सेना का ही राज चलता है। इतंजार कीजिए और देखें कि चीजें किस तरह से चलती हैं। शख्स सेना के नियंत्रण में रहता है या नहीं। सेना अभी भी गोली चला रही है। मैं समझता हूं, हमारी नीति बिल्कुल साफ है। (पाकिस्तान से) बातचीत तभी होगी, जब उसके लिए उचित माहौल बनाया जाएगा।’ ये सारी बातें वीके सिंह ने पाक में सरकार बदलने के बाद भी घुसपैठ नहीं रुकने के सवाल पर कहीं हैं।
जानकारी दे दें कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान ने कहा था वह करतारपुर सीमा को खोल सकते हैं। भारत में रहने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए ये करतारपुर साहिब कॉरिडोर बहुत ही खास माना जाता है। जनरल वीके सिंह से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कहा कि इसको लेकर पड़ोसी देश से कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है। बता दें कि इसी मामले में कुछ दिनों पहले इस्लामाबाद ने कहा था कि उसके ऑफर पर भारत ने कोई भी जवाब नहीं दिया है।