जानें जन्माष्टमी में खीरे का क्या महत्व है? 

By: Shikha Mishra

Source: Google

जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कई तरह की परंपराएं और रीति-रिवाज निभाए जाते हैं, 

Source: Google

जिनमें से खीरे का विशेष महत्व है।खीरे को खीरे को एक तरह से गर्भनाल का प्रतीक माना जाता है, जो बच्चे को उसकी मां से जोड़कर रखता है।

Source: Google

ऐसा माना जाता है कि जब शिशु जन्म लेता है, तो उसे उसकी मां से अलग करने के लिए गर्भनाल काटनी पड़ती है।

Source: Google

इसी तरह, जन्माष्टमी की पूजा में खीरे को डंठल से काटकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कराया जाता है। यह प्रतीकात्मक रूप से माता देवकी के गर्भ से भगवान के जन्म को दर्शाता है।

Source: Google

पूजा के दौरान, खीरे के डंठल को सिक्के से या किसी धातु की वस्तु से काटा जाता है। इसे 'नाल छेदन' कहा जाता है।

Source: Google