नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे फकर जमान ने कहा है कि वह इस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के व्यवहार से खुश नहीं हैं। हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है।
जमान ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब उन्होंने फाइनल मैच में शतक लगाया था तो विराट कोहली ने उनके लिए ताली बजाई। लेकिन धोनी ने उनके लिए ऐसा नहीं किया। जो उन्हें पसंद नहीं आया।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान की पारी की शुरूआत करने आए फकर जमान ने शानदार शतक लगाया था। जिसकी बदौलत पाक टीम भारत के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है। हालांकि फकर इस मैच में भाग्यशाली भी रहे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया था। लेकिन यह गेंद नो बॉल निकली। जिसके बाद फकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। और 114 रन की पारी खेली।
फकर ने कहा कि भारत के खिलाफ शतक लगाना आसान नही था। मैदान पर भारतीय खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली मुझ पर जुबानी हमला कर रहे थे। हालांकि मैंने अपना ध्यान भंग नहीं होने दिया। जब मैंने अपना शतक पूरा किया। तो विराट कोहली ने मेरे लिए ताली बजाई। मुझे बहुत खुशी हुई। लेकिन धोनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
उन्होंने कहा कि जब वह जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए तो उनका दिल बैठ गया। और सोचने लगा कि ऐसा कैसे हो सकता है। मैं तो बड़ी पारी खेलने आया था। लेकिन जब मुझे अंपायर ने रोका तो कुछ उम्मीद जगी। बाद में पता चला कि यह नो बॉल है। तब कहीं मेरी जान में जान आई।
उन्होंने कहा कि जब नो बॉल पर जीवनदान मिला तो मैं समझ गया कि आज मेरा दिन है। मुझे एक बड़ी पारी खेलनी है। फिर मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आपको बता दें कि टीम इंडिया इस मैच में 180 रन से हार गई थी।