भारत के स्टार आलराउंडर केदार जाधव इस समय चोट की वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर है। गौरतलब है कि आईपीएल के दौरान केदार जाधव को पहले ही मैच में हैमस्ट्रिंग हो गई थी, जिसके बाद वो 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे। केदार को इस चोट की वजह से सर्जरी भी करानी पड़ी थी। वहीं अब केदार ने क्रिकेट के मैदान में वापसी का ऐलान कर दिया है। केदार ने बताया कि है कि वो आने वाले दो से तीन में एक बार फिर से बल्लेबाज़ी करने शुरू कर देंगे।
जाधव हाल में ही एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस दौरान जब उनसे वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि मेरा रिहैबैलिटेशन अच्छा चल रहा है। मैं एक–दो हफ़्तों में पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा। मुझे बल्लेबाज़ी करने की इजाजत मिल गई है। फिलहाल बारिश की वजह से मैं अभी बल्लेबाज़ी नहीं कर पा रहा हूँ। मैं आगामी दो हफ़्तों में मैं एक बार फिर से खेलना शुरू कर दूंगा।
आगे बोलते हुए केदार जाधव ने कहा कि मैं अपनी चोट से समय से जल्दी उभर रहा रहा हूँ। मुझे इस बात की ख़ुशी है।
आप को बता दें केदार जवाब ने भारत के लिए अभी तक 40 वन डे मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वन डे में 40 के औसत से 798 रन बनाए है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 120 रन रहा है। इसके अलावा उनके नाम वन डे क्रिकेट में दो शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं।