नई दिल्ली। 24 मार्च यानि आज विश्व टीबी दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को टीबी जैसी खतरनाक बीमारियों के खिलाफ आगे आने का आग्रह किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि मैं नागरिकों और संगठनों से आग्रह करता हूं कि वे इस मौके पर एकजुट होकर टीबी को खत्म करने का प्रयास करें। उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार टीबी को खत्म करने के लिए प्रयास कर रही है।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
इन मौके पर डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और अनुप्रिया पटेल टीबी से जुड़ी रिपोर्ट साझा करेंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री इसके जुड़ी उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखेंगे।
खबरों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने पिछले तीन महीने में टीबी से पीड़ित लगभग ढाई लाख मरीजों की पहचान की है, इसमें सबसे ज्यादा टीबी के मरीज यूपी के हैं। इनकी संख्या 44 हजार के करीब हैं। इसके अलावा देशभर में करीब एक दर्जन राज्य ऐसे हैं, जहां टीबी के मरीजों की संख्या सैकड़ों में है। मोदी सरकार इन राज्यों में ज्यादा फोकस कर रही है। केंद्र सरकार का मकसद इन राज्यों को 2022 तक टीबी मुक्त करना है।
बता दें कि इससे पहले भी ऐड टीबी समिट के मौके पर पीएम मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।
गौरतलब है कि विश्व टीबी दिवस को मनाने का मकसद लोगों के बीच इसे लेकर जागरूकता फैलाने के साथ ही साथ वैश्विक स्तर पर टीबी जैसी बीमारी को खत्म करना भी है। 24 मार्च ही वो दिन था, जब रॉबर्ट कोच ने टीबी के जीवाणु की खोज की थी। इस खोज की वजह से टीबी का इलाज ढूंढने में मदद मिली थी। इसीलिए इस दिन को विश्व टीबी दिवस के रूप में मनाया जाता है।