कोयंबटूर। योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाए जाने पर आरएसएस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को कहा कि यो राजनीतिक फैसला है इसमें संघ का कोई हस्तक्षेप नहीं है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने इस बात से इंकार किया है कि योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के पीछे संगठन की भूमिका है। संघ ने इसे पूरी तरह से राजनीतिक निर्णय बताया है। इससे पहले मीडिया में चल रही खबरों में बताया जा रहा था कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉल किया था। संघ के ज्वॉइन्ट सेक्रेटरी भागीयाह ने कहा कि योगी को सीएम बनाना पूरी तरह से राजनीतिक निर्णय है इसमें संघ की भूमिका नहीं है।उन्होंने कहा कि संघ मुख्यमंत्री के चुनाव में कोई दखल नहीं देता है।
एक सवाल के जवाब में आरएसएस महासचिव भगाया ने कहा कि आदित्यनाथ को सीएम के तौर पर चुनने में आरएसएस का कोई योगदान नहीं है।तो वहीं आरएसएस प्रचारक रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड का सीएम बनाए जाने के सवाल पर भगाया ने कहा कि खुद पीएम मोदी आरएसएस के प्रचारक रहे हैं।