एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म ‘मुल्क’ को लेकर बात करते हुए कहा है कि उनकी इस फिल्म में सच्ची देशभक्ति और राष्ट्रवाद को दर्शाया गया है। इस फिल्म से अगर किसी को कोई तकलीफ है तो फिर शायद उसका दिमाग इतना खुला नहीं है कि वह दूसरे पक्ष के विचारों को समझ सके।
तापसी ने बोला है कि ‘जिस किसी को भी इससे समस्या है, वह समस्या दरअसल उसके दिमाग में है। मैं समझती हूं कि इस फिल्म में हम जो कहना चाह रहे हैं, उसे देखने के लिए आपको खुली मानसिकता की आवश्यकता होगी। मुल्क में हमने किसी समुदाय की आलोचना नहीं की है, न ही हमने कहा कि कोई समुदाय अच्छा या बुरा है। हमने बस सच्चाई दिखाई है और निर्णय दर्शकों पर छोड़ दिया है। मेरा उद्देश्य उपदेश देना नहीं है। समुदाय, धर्म और जाति को लेकर काफी पूर्वाग्रह हैं।’
आपको बता दें कि तापसी ने लोगों की मानसिकता बदलने को लेकर कहा कि ‘इस फिल्म में हमने दर्शाया है कि यह पूर्वाग्रह गलत हैं। कई वर्षों से हमें बताया जा रहा है कि कुछ समुदायों को विशिष्ट तरीके से देखा जाना चाहिए। मुझे लगता है कि हमें इसके पीछे के तर्क पर सवाल उठाना चाहिए। ‘मुल्क’ इस तर्क पर और यह क्यों शुरू हुआ, इस पर सवाल उठाती है। इसे तुरंत बदलने की जरूरत बताती है। हमें उम्मीद है कि इस फिल्म के बाद लोग आपस में इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इससे जुड़े सवालों पर बात करेंगे और जवाब खोजने का प्रयास करेंगे।’ इस फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, आशुतोष राणा, प्रतीक बब्बर, नीना गुप्ता, मनोज पाहवा और रजत कपूर की अहम भूमिका है।