दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में एक फोन कॉल ने एक पिता के होश उड़ा दिए। पिता ने जैसे ही फोन रिसीव किया तो फोन पर एक सनसनीखेज खबर आई। फोन पर उसे कहा गया कि ऊपर जाकर देखो तुम्हारी बेटी फांसी लगा रही है। यह खबर सुनते ही पिता के हाथ पैर फूल गए और तेजी से दौड़ता हुआ वह पहली मंजिल पर पहुंचा। लेकिन तबतक देर हो चुकी थी और बेटी ने फांसी लगा ली थी। पिता ने जल्दी जल्दी उसे फंदे से उतारा और नजदीकी अस्पताल तक ले गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका सीएस की छात्रा है जिसकी उम्र 21 साल है। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, शिवानी का परिवार जयप्रकाश नगर, न्यू उस्मानपुर में रहता है। परिवार में पिता अशोक कुमार व अन्य सदस्य हैं। अशोक घर के ग्राउंड फ्लोर पर परचून की दुकान है। उधर, परिवारवालों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस मामले में लापरवाही कर रही है। परिवार का कहना है कि कोई व्यक्ति शिवानी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था और उसी ने उसके पिता को कॉल कर इसकी सूचना दी। शिकायत के बाद पुलिस ने शिवानी का मोबाइल कब्जे में ले लिया है और छानबीन की जा रही है। पुलिस पिता के पास आए उस फोन कॉल की भी छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि शिवानी नीचे दुकान पर थी तभी उसे एक कॉल आया। कॉल आते ही शिवानी फोन पर बात करते हुए ऊपर चली गई। इसके बाद रात करीब 11 बजे पिता के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि ‘जल्दी ऊपर जाओ तुम्हारी बेटी फांसी लगा रही है’। यह सुनते ही पिता ऊपर भागा जहां शिवानी ने गार्डर के सहारे फंदा लगाकर फांसी पर लटकी मिली।