ये हैं पाकिस्तानी सीरियल में काम करने वाले 7 फेमस एक्टर

7 famous actors of Pakistan, 7 Best Pakistani Actors
Source- Google

7 Best Pakistani Actors in Hindi – भारत के पडोसी देश पाकिस्तान में एक से बढ़ कर एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं और इन एक्ट्रेस की एक्टिंग और खूबसूरती के चर्चे भारत में भी हैं. तो वहीं पाकिस्तान के सीरियल काम करने वाली एक्ट्रेस भी फैन फॉलोइंग भी भारत कई ज्यादा है. क्योंकि भारत में पाकिस्तान सीरियल खूब पसंद किया हैं और इसी वजह से इन सीरियल में काम करने वाली एक्ट्रेस को खूब पसंद किया जाता है. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको पाकिस्तान के सीरियल में काम करने वाली टॉप एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- फ्लॉप फिल्म देने वाले इन एक्टर्स को है कई सालों से सुपरहिट फिल्म का इंतजार.

सजल अली (Sajal Ali)

Sajal Ali, 7 Best Pakistani Actors
Source- Google

पाकिस्तान की सीरियल में काम करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में पहला नाम सजल अली का है. 17 जनवरी 1994 को लाहौर पाकिस्तान में जन्मी सजल अली बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं। सजल अली ने एक्टिंग की दुनिया में कदम वर्ष 2009 में जिओ टीवी के कॉमेडी ड्रामा नादानियाँ से रखा था. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया.  वहीं सजल पाकिस्तान सिनेमा के अलावा हिंदुस्तान सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। सजल अली ने फिल्म मोम में श्रीदेवी की बेटी की भूमिका में नजर आयीं थीं.

माया अली (Maya Ali) – 7 Best Pakistani Actors

Maya Ali
Source- Google

इस लिस्ट में इकरा अजीज (Iqra Aziz) का है. इकरा अजीज एक लोकप्रिय पाकिस्तानी टीवी अभिनेत्री और मॉडल हैं. इकरा अजीज का जन्म 24 नवंबर 1997 को कराची में हुआ था इकरा अजीज के पिता का नाम अब्दुल अजीज और माता का नाम आसिया अजीज है. इकरा अजीज ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने कराची विश्वविद्यालय से बी.कॉम (बैचलर ऑफ कॉमर्स) किया.

हानिया आमिर (Hania Amir)

Hania Amir, 7 Best Pakistani Actors
Source- Google

इस लिस्ट में अगला नाम हानिया आमिर (Hania Amir) है. हानिया आमिर पाकिस्तानी की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. हनिया ने कई फिल्मों और टेलीविजन में काम किया है। अपनी खूबसूरती की वजह से ये पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं. वह कम उम्र में ही अपनी खूबसूरती की वजह से मशहूर हो गई थीं.

अरमीना खान (Armeena Khan) – 7 Best Pakistani Actors

इस लिस्ट में अरमीना खान (Armeena Khan) भी है. अरमीना खान एक पाकिस्तानी टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल है. अरमीना खान का जन्म 30 मार्च 1987 को कनाडा में हुआ था. अरमीना खान ने  इंग्लैंड के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. अरमीना खान पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री मानी जाती हैं.

सबा कमर (Saba Qamar)

Saba Qamar
source- Google

इस लिस्ट में सबा कमर (Saba Qamar) भी है। सबा कमर का जन्म 5 अप्रैल 1984 को पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुजरांवाला में प्राप्त की, फिर आगे की पढ़ाई के लिए लाहौर चली गईं। सबा कमर ने कई पाकिस्तानी धारावाहिकों में काम किया है।

सनम बलूच (Sanam Baloch)

Sanam Baloch, 7 Best Pakistani Actors
Source- Google

सनम बलूच भी फेमस एक्ट्रेस हैं उन्होंने दास्तान नाटक से प्रसिद्धि मिली, जो पाकिस्तान भारत विभाजन पर आधारित थी. इसके अलावा, वह वर्तमान में एक मॉर्निंग शो होस्ट करती है. सनम बलूच की शादी अभिनेता अब्दुल्ला फरहतुल्ला से हुई है.

फहाद मुस्तफा (Fahad Mustafa) – 7 Best Pakistani Actors

Fahad Mustafa
Source- Google

वहीं पाकिस्तान एक्टर में फहाद मुस्तफा का नाम भी शामिल है. फहाद  मुस्तफा ‘जीतो पाकिस्तान’ (Jeeto Pakistan) गेम शो होस्ट करने से लोकप्रिय हुए और फिल्म और टेलीविजन अभिनेता हैं. उनका जन्म 26 जून 1983 को कराची (Karachi) में हुआ था और मुस्तफा एक फिल्म करने के लिए फीस के रूप में 35 से 40 लाख रुपए लेते हैं.

हमजा अली अब्बासी (Hamza Ali Abbasi)

Hamza Ali Abbasi
Source- Google

हमजा अली अब्बासी भी इस लिस्ट एम् शामिल है उनका जन्म 23 जून 1984 को मुल्तान (Multan) में हुआ था. उन्होंने पाकिस्तानी सिनेमा और टेलीविजन में बतौर एक्टर और डायरेक्टर काम किया है. अब्बासी एक फिल्म के लिए लगभग 50 लाख रुपए लेते हैं.

Also Read- भारत के ये 7 गजल सिंगर्स हैं काफी ज्यादा पॉपुलर. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here