Bigg Boss OTT season 3: “इनके जैसे लोगों को तो मैं…”, विशाल पांडे के एजुकेशनल बैकग्राउंड वाले मज़ाक पर भड़के अरमान मलिक

Bigg Boss OTT Fight between Vishal Pandey and Armaan Malik
source: Google

बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में खूब झगड़े देखने को मिले। शो में एक बार फिर अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला, लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई होने लगी। लड़ाई के बीच अरमान ने विशाल के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।

और पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: लवकेश कटारिया ने अरमान मलिक को लेकर कसा तंज, कहा-‘जो अपनी बीवी का ना हो सका…’

क्या है मामला

लेटेस्ट एपिसोड में एक टास्क चल रहा है और शिवानी कुमारी होस्ट हैं। जब शिवानी कृतिका को बाहर ले जाती हैं तो दोनों के बीच बहस हो जाती है। इसके बाद अरमान भी शिवानी पर चिल्लाने लगते हैं तो विशाल शिवानी के सपोर्ट में आते हैं लेकिन अरमान उन्हें बीच में आने से रोकते हैं और एक बार फिर दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो जाती है और अरमान विशाल पांडे को धक्का दे देते हैं। लड़ाई को बढ़ता देख रणवीर शौरी बीच में आते हैं और दोनों से बहस खत्म करने के लिए कहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

8वीं फेल वाले कमेंट पर भड़के अरमान

बिग बॉस के इस काम के बाद, अरमान साई केतन राव और उनकी पत्नी कृतिका मलिक के साथ लिविंग रूम में बैठे थे। उन्होंने इस दौरान हुए झगड़े के बारे में बात की। झगड़े के दौरान, अरमान ने बताया कि कैसे उन्हें बॉडी शेमिंग टिप्पणियों का सामना करना पड़ा और 8 वीं क्लास में फेल होने के कारण उनका मजाक उड़ाया गया। कृतिका ने यह भी बताया कि कैसे उनके पति का आठवीं कक्षा में फ़ेल होने और अंग्रेजी में टाइप न कर पाने के कारण मजाक उड़ाया गया था। अरमान इन कमेंट्स से काफी चिढ़ गए थे। भड़ास निकालते हुए उन्होंने कहा कि वो उन सभी को नौकरी पर रख सकते हैं जो उनकी पढ़ाई के लिए उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अरमान

सोशल मीडिया पर अब अरमान को खूब ट्रोल किया जा रहा है। हर कोई उनकी बातों को गलत बता रहा है। कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं कि अरमान एक बार फिर फिजिकल हो गए हैं और उन्होंने दूसरी बार घर के नियम तोड़े हैं। अब बिग बॉस या अनिल कपूर को एक्शन लेना चाहिए।

इसी बीच, अरमान और विशाल के बीच झगड़ा बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में सबसे चर्चित झगड़े में से एक बनकर उभरा है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक दोनों के बीच झगड़े को लेकर बंटे हुए हैं, कुछ लोग अरमान की खुली ईमानदारी की प्रशंसा कर रहे हैं जबकि अन्य अरमान के हिंसक व्यवहार के खिलाफ विशाल के रुख का समर्थन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस चल रहे विवाद में कौन सही है और कौन गलत, इस बारे में प्रतिक्रियाओं, मीम्स और बहसों की भरमार है।

अरमान ने घरवालों पर निकाली भड़ास

उन्होंने आगे कहा, “सना मकबूल डूबा हुआ करियर, विशाल कहीं सर्चिंग में भी नहीं आता, तभी यहां पर आया है, नैजी दफन था अब यहां आया है, डूबे हुए करियर लेकर आये हैं कि यहां से थोड़ी हाइप मिल जाएगी। लवकेश उसका तो खुद का कुछ नाम नहीं है, वो अपना नाम बनाने आया है यहां कि लवकेश कटारिया बिग बॉस के घर में आया था। बाहर की दुनिया में भी वो चमचे थे और यहां भी वो वही कर रहे हैं।”

और पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: इधर अरमान बने घर के नए कैप्टन, उधर इस हफ्ते के लिए हो गए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here