बिग बॉस 18: टाइम गॉड बनाकर पछताए विवियन और अविनाश, ईशा के हुक्म के आगे झुके घरवाले

Time God Eisha Singh, Bigg Boss 18 Update
Source: Google

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 का ताजा सीजन अपने नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ दर्शकों को बांधे हुए है। घर में रिश्तों की गर्माहट, दोस्ती की कसौटी और सत्ता का संघर्ष एक दिलचस्प मोड़ पर है। हाल ही में, विवियन (Vivian Dsena), अविनाश (Avinash Mishra) और रजत ने मिलकर ईशा सिंह को घर का नया टाइम गॉड बना दिया। हालांकि, ईशा के इस पद पर आते ही चीजें जिस तरह बदली हैं, उसने न केवल घरवालों बल्कि विवियन और अविनाश को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।

और पढ़ें: बिग बॉस 18: चुम दरांग और श्रुतिका राज के बीच झगड़े ने मचाई हलचल, सिर पटक-पटक कर रोईं ये कंटेस्टेंट

प्रोमो में दिखा ईशा का नया रूप– Bigg Boss 18 Update

बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो इन दिनों वायरल हो रहा है। इसमें ईशा सिंह टाइम गॉड (Time God Eisha Singh) बनने के बाद घरवालों से सख्ती से काम करवाती नजर आ रही हैं। ईशा के इस रूप से वह लोग भी हैरान हैं जो उन्हें इस पद पर लाने के लिए बायस्ड होने का आरोप तक झेल चुके हैं।

प्रोमो में दिखाया गया है कि ईशा घर के सभी सदस्यों को उनकी ड्यूटी समझा रही हैं। झूठे बर्तनों की ओर इशारा करते हुए वह पूछती हैं कि ये बर्तन किसके हैं? इसके बाद वह विवियन और अविनाश को, जो काम से खुद को बचाने में माहिर माने जाते हैं, बर्तन साफ ​​करने का आदेश देती है।

काम का बोझ और गुस्सा

प्रोमो में अविनाश शिकायत करते नजर आते हैं, “ईशा के टाइम गॉड बनने के बाद सारे काम मैं ही कर रहा हूं।” वहीं विवियन कहते हैं, “वह घूम-घूमकर सिर्फ हमें ही काम बता रही है।” दूसरी ओर, ईशा आराम से रजत से मसाज लेती दिखाई देती हैं। इस पर अविनाश कटाक्ष करते हुए कहते हैं, “हमें काम बताकर खुद मसाज ले रही है।”

पछतावे का इजहार

इस पूरे घटनाक्रम से विवियन और अविनाश का पछतावा साफ झलकता है। अविनाश कहते हैं, “बहुत बड़ी गलती हो गई जो हमने उसे टाइम गॉड बनाया।” यह पछतावा क्या उनके रिश्तों में दरार डालेगा? या वे इसे भुलाकर आगे बढ़ेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।

फैंस में उत्सुकता

प्रोमो ने फैंस की जिज्ञासा बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर दर्शक एपिसोड को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। ईशा का नया रूप और विवियन-अविनाश की प्रतिक्रिया घर में अगले बड़े ड्रामे की ओर इशारा कर रही है।

अब देखना यह है कि बिग बॉस का यह नया ट्विस्ट घर के समीकरणों को कैसे बदलता है। दर्शकों को आने वाले एपिसोड्स में और भी दिलचस्प मोड़ देखने को मिल सकते हैं।

और पढ़ें: बिग बॉस 18: मिड प्वाइंट पर पहुंचा शो, नॉमिनेशन टास्क में घरवालों की अग्निपरीक्षा, 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here