Home राजनीति केजरीवाल ने सीएम बंगले में वियतनाम का ही मार्बल क्यों लगाया?

केजरीवाल ने सीएम बंगले में वियतनाम का ही मार्बल क्यों लगाया?

0
केजरीवाल ने सीएम बंगले में वियतनाम का ही मार्बल क्यों लगाया?

सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के सत्ता पर काबिज आम आदमी के पार्टी वो नेता को ये कहता है कि हम छोटे लोग हैं और खुद को आम आदमी बताते हैं जिसके तर्ज पर उन्होंने अपनी पार्टी का नाम रखा है. दिल्ली के जनता के समाने अरविंद केजरीवाल की छवि कट्टर ईमानदार सेवक की है जो दिल्ली के जनता के काम करता हैं लेकिन अब ये ईमानदार नेता वियतनाम से आए मार्बल की वजह से चर्चा में बना हुआ है. वहीँ इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि केजरीवाल ने सीएम बंगले में वियतनाम का ही मार्बल क्यों लगाया?

Also Read- क्या है ऑपरेशन शीशमहल, जिसने केजरीवाल की चूलें हिला रखी है?. 

केजरीवाल ने किया है सरकारी आवास पर करोडों खर्च 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केजरीवाल के आलीशान सरकारी आवास को लेकर खुलासा हुआ है कि सीएम केजरीवाल अपने सरकारी आवास पर करोड़ खर्च किए हैं. इसी कड़ी में वियतनाम से आए मार्बल भी जुड़ गया है. खबर है कि केजरीवाल के वियतनाम से ही अपने घर को रेनोवेट कराने के लिए मार्बल मंगवाया है और क्यों मंगाया है इस बात का भी खुलासा हुआ है. वहीं इस खुलासे के बाद बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है.

वियतनाम से ही क्यों मंगाया गया मार्बल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केजरीवाल के सरकारी आवास में मकराना का मार्बल या उसकी ही क्वालिटी का मार्बल लगना था। मकराना संगमरमर की कीमत 750 रुपये प्रति स्कवॉयर फीट तय की गई थी. लेकिन तभी इस फैसले को बदल दिया गया और उसकी जगह वियतनाम से आया इंपोर्टेट मार्बल लगाने पर जोर दिया गया और ये था डियोर पर्ल मार्बल जिसकी कीमत 1 करोड़ 15 लाख है और इस इंपोर्टेड मार्बल को ही घर में लगाना तय किया गया.

टेंडर की शर्तों को भी नहीं माना

केजरीवाल के सरकारी आवास के टेंडर की जो शर्तें होती हैं उसके अनुसार, ठेकेदार नाइट शिफ्ट के साथ दो या दो से ज्यादा लोगों की शिफ्ट लगा सकता है.  इसके लिए ठेकेदार को अलग से पेमेंट नहीं की जाएगी.  शर्तों के अनुसार, घर के रेनोवेशन के लिए या उससे जुड़े किसी भी काम के लिए कोई अलग से भुगतान ठेकेदार को नहीं करना है लेकिन यहां शर्तों को साइड कर केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास के रेनोवेशवन के लिए ठेकेदार को एक्सट्रा पेमेंट दी और एक्सट्रा पेमेंट पूरे 50 लाख 29 हजार 900 रुपये दिए गए थे.

केजरीवाल ने किए 45 करोड़ रुपये खर्च 

जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल ने अपने आवास पर  11 करोड़ रुपये अंदर की सजावट, 6.02 करोड़ रुपये पत्थर और मार्बल फर्श, एक करोड़ रुपये इंटीरियर कंसल्टेंसी, 2.58 करोड़ रुपये बिजली संबंधी फिटिंग और उपकरण, 2.85 करोड़ रुपये अग्निशमन प्रणाली, 1.41 करोड़ रुपये वार्डरोब और एसेसरीज फिटिंग पर और किचन उपकरणों पर 1.1 करोड़ रुपये का खर्च शामिल है. वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण पर 45 करोड़ रुपये ऐसे समय में खर्च किए गए जब दिल्ली कोविड-19 से जूझ रही थी. तब केजरीवाल अपने घर को सजाने में लगे थे.

Also Read- Liquar Scam के मास्टरमाइंड हैं मनीष सिसोदिया, दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई ने किए बड़े खुलासे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here